Moradabad News : पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल की मुहिम लाई रंग, स्कूलों ने शुरू की फीस वापसी

admin

Moradabad News : पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल की मुहिम लाई रंग, स्कूलों ने शुरू की फीस वापसी



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल लगातार प्रयासरत है . यह संगतन तरह-तरह की मुहिम चलाकर अभिभावकों की आवाज उठाता रहता है. उन्हीं में से एक आवाज है कोरोना काल के दौरान अभिभावकों से वसूली गई पूरी फीस की. जिसे पैरंट्स ऑफ ऑल स्कूल ने उठाया और अब सभी अभिभावकों की 15 %की फीस माफ की जाएगी.

मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि मार्च 2020 में पूरे देश में लॉकडाउन लग गया था. उस समय ऐसी परिस्थिति थी की दुकानें बंद थी. फैक्ट्री बंद थी और लोगों के काम धंधे चौपट हो गए थे. इसी बीच स्कूल को भी बंद कर दिया गया था. अप्रैल मई-जून में प्रॉपर लॉकडाउन लगा हुआ था.शुरुआत में ऑनलाइन पढ़ाई की कोई सुविधा शुरू नहीं की गई थी. इसी बीच यह देखने में आया कि स्कूल की तरफ से मैसेज आने शुरू हो गए की स्कूल की फीस जमा करिए. दिमाग में एकदम हिट किया कि न बच्चों की पढ़ाई हुई न कुछ हुआ तो हम फीस किस बात की दें.

स्कूल फीस में 50% छूट की मांगअध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि इसके साथ ही हमने कोई भी फैसिलिटी स्कूल की नहीं ली है. फिर सभी अभिभावकों को यह समस्या आई और हमने अपने सभी साथियों से राय किया. फिर हम सब ने मिलकर यह तय किया कि हम पूरी फीस स्कूल को नहीं देंगे. फिर हमने स्कूल के खर्चों को देखते हुए प्रशासन से मांग रखी कि हमें स्कूल फीस में 50% छूट दी जाए. हमने प्रशासन से कई बार इसकी मांग की लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. हमने इसको लेकर प्रशासन से 1 साल तक लगातार विभिन्न माध्यमों से मांग की. लेकिन कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई. फिर हमने मजबूरी में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की शरण ली. हमने वहां जाकर सभी अभिभावकों का दर्द कोर्ट को बताया.

15 % शुल्क दिया जा रहा है वापसएक से डेढ़ साल तक इसमें सुनवाई चलती रही. इसके साथ ही कई तरह के साक्ष्य हमारे द्वारा कोर्ट में पेश किया गया. फिर अब हमें न्यायालय की तरफ से कामयाबी हासिल हुई. फैसला हमारे पक्ष में आया . फैसले में कहा गया कि जिन अभिभावकों ने फीस दी थी. उसका 15 %फीस वापस दिया जाए . उसके बाद हमने प्रशासन से आग्रह किया कि इसको तत्काल लागू करिए और अब वर्तमान में डीएम साहब ने इसमें काफी सख्त रूप अपनाया है तो अब मुरादाबाद के अधिकतर स्कूल 15 %फीस का लाभ अभिभावकों को दे रहे हैं. हालांकि कई जगह शिकायतें आ रही हैं उन शिकायतों का हम जिलाधिकारी  के सामने रख रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 07, 2023, 19:26 IST



Source link