पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 30 सेकेंड के वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक युवक को पीटते नजर आ रहे हैं. पास ही दो-तीन बाइक खड़ी है. जब युवक पुलिस के चंगुल से छूट कर भागने लगा तो एक सिपाही डंडा लेकर उसे पीटते हुए पीछे दौड़ पड़ा. दूसरा सिपाही भी युवक के पीछे दौड़ लगा दिया.
वीडियो कुन्दरकी थाना क्षेत्र में ईद के दिन बनाई गई बताई जा रही है. जिसे किसी राहगीर ने बनाकर वायरल किया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ट्विटर पर मुरादाबाद पुलिस को टैग कर शिकायत की गई है. वायरल वीडियो का एसएसपी हेमराज मीणा ने संज्ञान लेते हुए पूरी घटना की जांच बिलारी सीओ को दिया है. एसएसपी के आदेश पर बिलारी सीओ अंकित कुमार ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
बाइक सवार युवकों को पीटने का वीडियोचेकिंग के दौरान पुलिसर्मियों ने बाइक सवार युवकों को पीट दिया. किसी ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. मुरादाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल पर भी टैग कर लोगों ने इसे पुलिस बर्बता बताते हुए शिकायत की. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हेमराज मीणा ने बिलारी सीओ को जांच के आदेश दिए हैं.
व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी पुलिससीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चुनाव के मद्देनजर कुन्दरकी पुलिस एक टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान बाइक सवार युवक शराब के नशे में वहां पहुंच गया.
पुलिस द्वारा रोके जाने पर वह हंगामा करने के साथ ही गाली गलौज और अभद्रता करने लगा. जब पुलिस ने उसे रोकना चाहता तो वह पुलिस से भिड़ गया गया था. उसी समय वीडियो बनाई गई थी. पूरे मामले की जांच कर जल्द ही एसएसपी को रिपोर्ट दे दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 24, 2023, 20:21 IST
Source link