पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. यहां की सड़कों पर लगभग 50000 आवारा कुत्ते घूम रहे हैं. पॉश कॉलोनी हो या पुराने मोहल्ले सभी स्थानों पर आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. गली मोहल्लों और चौराहों पर कुत्तों के झुंड के झुंड देखे जा सकते हैं. यह झुंड राह में आते जाते लोगों पर हमला कर रहे हैं. कई लोग इनसे बचने के प्रयास में घायल हो चुके हैं. नगर निगम प्रशासन से लेकर आइजीआरएस पोर्टल तक पर तमाम लोग शिकायत दर्ज करा चुके हैं. इसके बावजूद उन्हें कुत्तों के आतंक से निजात नहीं मिल सकी है.
बीते रविवार को मुरादाबाद के बिलारी के एक गांव में कुत्तों के झुंड ने एक मासूम को इस कदर नोचा कि उसकी मौत हो गई. यह तो थी देहात क्षेत्र की बात. शहर की पॉश कॉलोनी वेब ग्रीन में कुछ दिन पहले शाम को टहलने निकली शैली गावा को आवारा कुत्तों ने पीछे से काट कर घायल कर दिया. कॉलोनी निवासी संजय शर्मा को भी शाम को टहलते समय कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया था.
मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायतजिला अस्पताल में प्रतिदिन शहर के कई लोग उपचार कराते मिल जाएंगे. जिन्हें कुत्तों ने काटा है. पीड़ित लोग कभी निगम तो कभी प्रशासनिक अधिकारियों से इसकी शिकायत करते हैं. मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत भेजते हैं. लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है कुत्तों की जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नगर निगम प्रशासन ने एक कंपनी को ठेका दिया है. उसके सदस्य कुलदीप के अनुसार शहर की सड़कों पर करीब 50,000 आवारा कुत्ते घूम रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 12:29 IST
Source link