पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : मुरादाबाद में कृषि विभाग किसानों के हित में लगातार प्रयास कर रहा है. तो वहीं इसी को लेकर किसानों को उनकी जूतियां कृषि भूमि के आधार पर खाद उपलब्ध कराने और उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के लिए कृषि विभाग की ओर से उर्वरक विक्रेताओं के साथ लगातार बैठक कर दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही उन को चेतावनी भी दी जा रही है कि यदि वह सरकार के नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उन पर कार्रवाई होगी. खाद विक्रय लाइसेंस तक उनका निलंबित कर दिया जाएगा.
दुकान पर लाइसेंस लगाने के निर्देशखाद की कालाबाजारी ओवर रेटिंग ऑफ कर उचित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराने के लिए जिला कृषि अधिकारी ऋतुजा तिवारी ने उर्वरक विक्रेताओं की बैठक में नियमों की जानकारी दी. उसके साथ ही उन्होंने बताया कि यदि कोई खाद विक्रेता अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक पर बिक्री करता मिलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उर्वरक विक्रेताओं से कहा कि किसी भी कंपनी थोक उर्वरक विक्रेता से खाद स्टॉप लेने के बाद उसे अधिकार पत्र फार्म प्राप्त कर अपनी दुकान पर खाद बिक्री लाइसेंस पर उसे लगा दें.
कृषि विभाग ग्रामीणों से गांव-गांव जाकर करेगा मुलाकातजिले में 2.50 लाख किसानों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 584 करोड़ रुपए बांटे गए हैं. इसके बाद भी काफी संख्या में किसान इस योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं. जिला कृषि अधिकारी ऋतुजा तिवारी ने बताया कि इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान संतृप्तीकरण अभियान चलाया है. यह अभियान 20 दिवसीय अभियान है. 22 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Farming, Moradabad News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : May 11, 2023, 14:20 IST
Source link