Moradabad News: इस महिला का खो गया है तोता, शहर में लगाए पोस्टर, बड़ा इनाम किया घोषित

admin

Moradabad News: इस महिला का खो गया है तोता, शहर में लगाए पोस्टर, बड़ा इनाम किया घोषित

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: अक्सर देखने को मिलता है कि ज्यादातर लोग घर में तोता पालते हैं और वह तोते से बिल्कुल अपने बच्चों जैसा प्रेम करते हैं. कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में  देखने को मिला है. जहां विनीता नाम की तोता प्रेमी ने अपना तोता गायब होने पर जगह-जगह पोस्टर चस्पा  कर दिए हैं. जिस पर 5000 का इनाम भी घोषित किया है. उनका तोता कहीं गुम हो गया है. जिस पर उन्होंने पोस्ट के माध्यम से लोगों से अपील की है कि तोता ढूंढने वाले को 5000 का इनाम दिया जाएगा.इस तोते और पक्षी प्रेमी महिला की शहर में चर्चा हो रही है. तोता महिला के परिवार का सदस्य था. पिछले कुछ दिनों से वह गायब हो गया है. आंख खुलती है, तो नजरें तोते को तलाश रहीं हैं. स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था दिशा में क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर विनीता पिछले दो साल से मुरादाबाद में हैं. वह मूल रूप से बरेली की रहने वाली हैं. एक माह पहले रामगंगा विहार में किराये पर रह रहीं हैं. उनके साथ उनका तोता हैरी भी रह रहा था. एक सप्ताह पूर्व तोता घर के दरवाजे के पास बैठा था. शाम को जब वह सीएमओ कार्यालय से घर पहुंची तो तोता नहीं  दिखा. उन्होंने उसे पास-पड़ोस में तलाश किया. इसके बाद भी कुछ पता नहीं पता चला. तोते को तलाशने के लिए रामगंगा विहार समेत अन्य कालोनी में उन्होंने तोते के पोस्टर चस्पा कर दिए. उसपर अपना नंबर भी लिख दिया. अपील की है कि तोता जिसे भी दिखे तो वह उन्हें सूचित करें. विनीता ने बताया कि 15 दिन का तोता था. जब उनके पास आया आया था. यह पहाड़ी एलेग्जेंडर ब्रीड का तोता है.उन्होंने बताया की यह तोता घर से ही बोलना सीखा है. इसकी आवाज से ही आंख खुलती थी. अब सुबह आंख खुलती है, तो नजरें उसे तलाश करती हैं. ऐसा लगता है कि कहीं बेड के नीचे तो नहीं है. हैरी को लाने वाले को पांच हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 15:11 IST

Source link