Moradabad: हटाए जा रहे सड़क किनारे लगे यूनिपोल और फ्लेक्स बैनर, जानिए वजह

admin

Moradabad: हटाए जा रहे सड़क किनारे लगे यूनिपोल और फ्लेक्स बैनर, जानिए वजह



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा पाकबड़ा जीरो प्वाइंट मुरादाबाद गेट से लेकर गगन नदी के पुल तक राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ सौंदर्यीकरण किया जाता है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे एडवर्टाइजमेंट के यूनिपोल को लेकर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार अगर यूनिपोल को स्थापित करने से पूर्व किसी भी विभाग से परमिशन के कार्य को कंपनी द्वारा पूरा किया गया है तो उसके प्रपत्र मुरादाबाद विकास प्राधिकरण कार्यालय पर दिखाने होंगे.अगर अवैध रूप से यूनिफॉर्म को लगाया गया गया है तो उसको तत्काल हटा लें. क्योंकि अब मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए गए मुरादाबाद गेट से लेकर गगन नदी के पुल तक बिना प्राधिकरण की परमिशन के यूनिपोल नहीं लगाये जा सकतें. पहले परमिशन ली जाएगी और उसके बाद विज्ञापन का यूनीपोल लग सकेगा.निर्माण विभाग द्वारा लगाया गया बोर्डलोक निर्माण विभाग द्वारा भी एक बोर्ड लगाया गया है, जिस पर साफ लिखा है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा अनुमति के उपरांत ही बोर्ड लगाया जा सकता है. लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई प्रमीशन जारी नहीं की गई है. इस बिंदु को लेकर प्राधिकरण द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.भवन निर्माण से पहले लें स्वीकृतिप्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी अमित कादियान ने बताया कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा मुरादाबाद के सुयोजित विकास को लेकर काम कर रहा है. मुरादाबाद की जनता से यही अपील है की भवन निर्माण करने से पहले मानचित्र की स्वीकृति कर लें. कोई भी ऐसा अनाधिकृतकाम ना करें जिससे प्राधिकरण को कार्रवाई करनी पड़े..FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 13:33 IST



Source link