Moradabad: गांव में सड़क किनारे खाली भूमि पर उगाई जाएगी नेपियर घास, पशुपालकों को राहत की उम्मीद

admin

Moradabad: गांव में सड़क किनारे खाली भूमि पर उगाई जाएगी नेपियर घास, पशुपालकों को राहत की उम्मीद



रिपोर्ट:-पीयूष शर्मामुरादाबादःगौशालाओं व पशु पालकों के समक्ष हरे चारे के संकट को दूर करने के लिएचारगाहों के बाद अब गांव में खाली व सड़क नदी किनारे खाली पड़ी सरकारी जमीनों में नेपियर घास उगाई जाएगी. इसकी व्यवस्था ग्राम पंचायत स्वयं करेंगी. ग्राम पंचायतें इससे उत्पादित हरे चारे को पास की गौशालाओं में आपूर्ति कर सकेंगे. इसमें चारे का संकट दूर होगा. वही ग्राम पंचायतों को आय भी बढ़ेगी.

मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं. मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह का कहना है कि मंडल में चारगाहों की खाली पड़ी करीब 53. 24 हेक्टेयर में नेपियर घास उगाई जा रही है. इसके अलावा चारागाह की चिन्हित करीब 292.57 हेक्टेयर भूमि में इसे धोने की तैयारी की जा रही है.

सड़क के किनारे भी काफी सरकारी भूमिउन्होंने बताया कि इसके अलावा मंडल के सभी जिलों में हजारों एकड़ सरकारी भूमि खलियान बंजर प्रति आदि की है. इसके अलावा गांव में तालाब के किनारे, सड़क के किनारे भी काफी सरकारी भूमि है. उनका कहना है कि ऐसी सभी खाली पड़ी भूमि पर भी नेपियर घास अब उगाई जाएगी. इसके साथ हीपशुपालक भी हरे चारे के संकट से छुटकारा पाएंगे.

गौशालाओं में हरे चारे की उपलब्धता बरकरारगौशाला में भी हरे चारे का संकट अक्सर बना रहता है. उन्होंने बताया कि गौशालाओं में हरे चारे की उपलब्धता बरकरार रखने व पशुपालकों को भी आसानी के साथ हरा चारा मिल सके. इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें अपने यहां खाली पड़ी सरकारी भूमि में मनरेगा आदि से नेपियर घास उग आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 19:54 IST



Source link