Moradabad: देसी-विदेशी तोते के लिए ये मार्केट है बेस्ट, दूर-दूर से खरीदने आते हैं लोग

admin

Moradabad: देसी-विदेशी तोते के लिए ये मार्केट है बेस्ट, दूर-दूर से खरीदने आते हैं लोग

पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद: अगर आप भी देसी या विदेशी पक्षी पालने का शौक रखते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक खास मार्केट है, जहां विभिन्न नस्लों के देसी और विदेशी पक्षी मिलते हैं. यह मार्केट वर्षों पुरानी है और यहाँ मिलने वाले पक्षियों की सुंदरता और उनके रंग ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

विदेशी तोते भी उपलब्धतोते के व्यवसायी पीयूष ने लोकल 18 को बताया कि मुरादाबाद के ईदगाह इलाके में वर्षों पुरानी तोते की मार्केट है. यहां देसी तोतों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, अफ्रीका और अमेरिका जैसे देशों से आयात किए गए तोते भी मिलते हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका के तोते सबसे अधिक बिकते हैं, जिनकी कीमत ₹500 से शुरू होती है. इस मार्केट में मुख्य रूप से तोते ही बेचे जाते हैं, और लोग दूर-दूर से इन्हें खरीदने आते हैं. यदि आप चाहें, तो ऑर्डर पर महंगे से महंगा तोता भी मंगवाया जा सकता है. वर्तमान में यहां अफ्रीकन लव बर्ड्स जैसे तोते उपलब्ध हैं, जो सबसे महंगे तोतों में शामिल हैं. इनके अलावा, ₹3000 से लेकर ₹13000 तक के तोते भी यहां मिलते हैं.

दूर-दूर से आते हैं ग्राहकपीयूष ने बताया कि ऑर्डर के अनुसार और भी महंगे तोते मंगाए जा सकते हैं. सबसे महंगे तोते में मकोक का नाम आता है, जिसकी कीमत ₹1,70,000 तक होती है. रामनगर, काशीपुर, जसपुर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी और बहजोई जैसे दूर-दराज के इलाकों से लोग इस मार्केट में तोता खरीदने के लिए आते हैं.

Lakhimpur: दुधवा नेशनल पार्क में देखे गए सात प्रकार के गिद्ध, आप भी जानें उनके बारे में
Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 12:01 IST

Source link