रिपोर्ट- पीयूष शर्मा
मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. 4 माह के मासूम बच्चे पर अपना हक जताते हुए दो महिलाएं थाने पहुंच गई. दोनों ने इसे लेकर थाने में हंगामा किया. तो वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जन्म देने वाली मां को उसका मासूम बेटा दिला दिया. गोद लेने वाली मां का कहना है कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट की शरण में जाएगी.
जिले के डिलारी थाने इलाके में बच्चे पर हक जताने को लेकर 2 महिलाएं थाने पहुंच गयी. दरअसल आपको बता दें 4 माह के मासूम पर अपना-अपना हक जताने 2 महिलाओं ने थाना डिलारी पहुंचकर हंगामा कर दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को समझाकर मामले को शांत करवाया और बच्चे को एक महिला को सौंप दिया. वहीं दूसरी महिला ने कहा है कि इस मामले को कोर्ट में लेकर जायेंगे.
नाना के घर दिया था शबनम ने बेटे को जन्मगौरतलब है कि अब से 4 माह पहले पश्चिमी बंगाल निवासी गर्भवती शबनम अपने नाना के गांव मानपुर साबित आई हुई थी. उसी दौरान शबनम ने बेटे को जन्म दे दिया. उसके बाद उसकी शादी पड़ोसी गांव सिहाली खादर निवासी दिव्यांग आरिफ के साथ हुई है. इसके बाद शबनम नवजात शिशु को लेकर परेशान रहने लगी. फिर उसने अपना बच्चा थाना मुंडापांडे क्षेत्र के गांव होलपुर निवासी शमा परवीन पत्नी नाजिम को बेच दिया. बताया जा रहा है कि कोई संतान पैदा ना होने पर परवीन ने शबनम से 15 हजार में बच्चा खरीद लिया और उसका पालन पोषण करने लगे.
शबनम पर नियत बदलने का आरोपआरोप है कि शबनम की नियत बदल गई और बच्चे को वापस लेने को लेकर दबाव बनाने लगी. शमा परवीन बच्चा देने से इनकार करने लगी. उसने बताया कि मैंने अपना नाम देकर सरकारी दस्तावेज आधार कार्ड में नाम अंकित करा दिया है. इसके बाद इस मामले को लेकर थाने में पंचायत बैठी. एसआई अमरपाल सिंह ने बताया कि बच्चा शबनम को दिलवा दिया गया है. जो उसका हक है. उधर शमा परवीन ने बताया कि मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Family dispute, Moradabad News, Moradabad Police, New born, UP newsFIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 12:29 IST
Source link