विशाल झा
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में करवाचौथ (Karva Chauth) के पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह है. करवाचौथ को आस्था और विश्वास के सबसे बड़े त्योहार के रूप में मनाया जाता है. सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं, सजती-संवरती हैं. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार आज यानी गुरुवार की शाम आसमान साफ रहेगा. इस भविष्यवाणी से करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं को बड़ी राहत मिली है.
करवाचौथ हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है. यह देश भर में मनाया जाने वाला पर्व है. करवाचौथ कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है, इसे सुहागिन महिलाएं मनाती हैं. इस बार करवाचौथ के लिए शुभ घड़ी 13 अक्टूबर, 2022 की सुबह 1:59 मिनट से 14 अक्टूबर 3:08 मिनट तक रहेगी, लेकिन बात करवाचौथ के पूजा की सबसे उत्तम मुहूर्त की करें तो यह मुहूर्त 13 अक्टूबर की शाम पांच बजे से 7:09 बजे तक रहेगी.
दिल्ली-NCR में कब दिखेगा चांदकरवाचौथ पर देश के अलग-अलग शहरों में चांद के दीदार का अलग-अलग समय होगा. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो दिल्ली में चांद शाम 08:10 बजे, गाज़ियाबाद में शाम 8:09 बजे और गुरुग्राम में शाम 08:11 बजे आसमान में दिखाई देगा.
जानिए किस मंत्र का करें जापकृष्ण चतुर्थी को व्यापिनी में यह व्रत किया जाता है. इस वर्ष गुरुवार का दिन कृतिका नक्षत्र रात्रि तक रहेगा. भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत तोड़ा जाता है. भगवान शिव, माता पार्वती, चंद्रमा और कार्तिकेय आदि के चित्रों में सुहाग की वस्तुओं की पूजा करती है. ओम चं चंद्रमसे नमः, ओम नमः शिवाय के अलावा विशेष मंत्र ओम षणमुखाय विद्महे मयूर वाहनाय धीमहि तन्नो कार्तिक प्रचोदयात से पूजा करनी चाहिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Delhi-NCR News, Ghaziabad News, Karwachauth, Married woman, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : October 13, 2022, 16:40 IST
Source link