लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) की तारीखों के ऐलान में मुश्किल से एक महीने से कम का समय रह गया है. राजनीतिक दलों की ओर पहले से ही चुनावी अभियान शुरू कर दिया गया है. सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी सक्रिय हो गई है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. दरअसल, पूरा दिसंबर चुनावी हलचल वाला होगा. 17 से लेकर 28 दिसंबर तक प्रधानमंत्री मोदी से लेकर विपक्ष के बड़े नेता तक चुनावी अभियान को धार देंगे. गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह BJP के मिशन 2022 को रफ्तार देंगे. कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी खोई हुई जमीन तलाशने की कोशिश करेंगे तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रथ यात्रा लेकर कांग्रेस के गढ़ में दिखेंगे.
चुनावी अभियान यूं तो पहले ही शुरू हो चुका है लेकिन जैसे-जैसे आचार संहिता की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे गहमा-गहमी बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को लखनऊ में अमित शाह एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. निषाद पार्टी की ओर से लखनऊ की इस रैली का आयोजन किया जा रहा है. 18 दिसंबर को पीएम मोदी शाहजहांपुर आएंगे. गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के साथ ही जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे. इस मौके पर CM योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज मौजूद रहेंगे. 21 दिसंबर को PM मोदी का कार्यक्रम प्रयागराज में होना है जहां महिला स्वावलम्बन से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे. 23 दिसंबर को PM का वाराणसी दौरा है.
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन28 दिसंबर को कानपुर में मेट्रो लोकार्पण का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. वहीं 19 दिसंबर से यूपी BJP की ओर से चुनावी अभियान के तहत रैलियों की शुरूआत की जा रही है. संगठन के लिहाज से यूपी के सभी 6 क्षेत्रों में कार्यक्रम निर्धारित किए गये हैं. गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, धर्मेन्द्र प्रधान, अनुराग ठाकुर समेत कई बड़े नेता चुनावी अभियान को रफ्तार देंगे. 23 दिसंबर को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे.
राहुल- प्रियंका का अमेठी दौराबीजेपी ही नहीं देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी यूपी विधानसभा चुनाव के बहाने अपनी खोई हुई जमीन तलाशने में जुटी है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी अमेठी में 18 दिसंबर को पदयात्रा में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि लगभग ढाई साल के बाद राहुल गांधी अमेठी आ रहे हैं. दूसरी ओर 2022 में सरकार बनाने का सपना संजोए एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रथयात्रा के जरिए माहौल बनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. 17 और 18 दिसंबर को अखिलेश यादव रायबरेली में विजय रथयात्रा निकाल रहे हैं. जबकि 23 दिसंबर को अलीगढ़ में SP और RLD की संयुक्त रैली है. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी एक साथ होंगे. उधर, AIMIM चीफ असदउद्दीन ओवैसी भी मेरठ में 18 दिसंबर को जनसभा करेंगे.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Chunav 2022: दिसंबर में होंगी ताबड़तोड़ रैलियां, PM मोदी समेत विपक्ष ने भी की जबरदस्त तैयारी
6 रूट, 6 रथ यात्रा और 404 सीटें; BJP ने बना लिया यूपी फतह का यह ‘महाप्लान’
सीनियर्स के अनुभव से सीख लें; ‘नाश्ते पर चर्चा’ में UP के सांसदों को पीएम मोदी ने दिया मंत्र
‘जब रेप होना ही है, तो मजे लो’, कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर बवाल; BJP ने प्रियंका गांधी को ऐसे घेरा
UP चुनाव से पहले CM योगी ने खोला खजाना, बुजुर्गों, दिव्यांगों और मजदूरों को मिलेगी दोगुनी पेंशन
UP Weather: लखनऊ समेत अन्य शहर का कैसा रहेगा मौसम, जानें 24 घंटे में कितनी बढ़ेगी ठंड
UP School Holiday List 2022: यूपी में सरकारी छुट्टियों का कैंलेंडर जारी, जानें 2022 में कब बंद रहेंगे स्कूल
कितनी योजनाएं, किसे और कितना लाभ; किसानों के लिए योगी सरकार ने क्या-क्या किया, यहां जानें 5 साल का हिसाब
खुशखबरी: अब यूपी के शिक्षामित्र, रसोइया व अनुदेशकों की होगी चांदी; जल्द बढ़ी सैलरी का तोहफा दे सकती है योगी सरकार
UP Board Exam 2022 Application: UP Board परीक्षा 2022 फॉर्म में करेक्शन की अंतिम तिथि कल, जानें कब होगी प्री बोर्ड परीक्षाएं
लखनऊ:-जो कभी खुद थी बेजुबान,आज बन रही है बेजुबानों का सहारा
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Akhilesh yadav, CM Yogi, Narendra modi, PM Modi, Priyanka gandhi, Rahul gandhi, UP chunav, UP Politics Big Update, लखनऊ न्यूज
Source link