नई दिल्ली. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के साथ ही अन्य प्रदेशों के लिए वीकेंड वेदर अपडेट जारी किया है. दिल्ली और आसपास के इलाकों के लोगों को पिछले कुछ दिनों से उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. IMD के पूर्वानुमानों की मानें तो वीकेंड पर पसीने वाली गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों ने दिल्ली-NCR में शनिवार और रविवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश से लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
मानसूनी बरसात की वजह से देशभर के अधिकांश हिस्सों में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है. इसके चलते कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, लेकिन दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. बीते दो दिनों से दिल्ली के लोग बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन अभी तक इंद्र देवता की कृपा नहीं बरसी है. IMD का पूर्वानुमान लगातार गलत साबित हो रहा है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने की उम्मीद जताई है. दूसरी तरफ, यूपी- बिहार में कई जगहों पर नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
दिल्ली में उमस वाली गर्मी से त्राहिमाम, सबकी जुबां पर एक ही अरज- जमकर बरसो इंद्र देवता
यूपी-बिहार में मूसलाधार बारिश की संभावनाIMD ने यूपी-बिहार के कई जिलों में काफी दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसकी वजह से वहां तापमान तो कम हुआ है, लेकिन निचले इलाकों में कई जगहों पर घरों में पानी घुस गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दोनों ही राज्यों में अगले चार दिनों तक मूसलाधार बारिश हो सकती है. IMD ने पूर्वी से लेकर पश्चिमी यूपी में 16 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया. ऐसे में यह वीकेंड उत्तर प्रदेश वालों का बारिश के साथ गुजरने वाला है. मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है.
दिल्ली में वीकेंड पर बारिश के आसारदक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के बाद भी दिल्ली के लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार, कल यानी 13 जुलाई शनिवार को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में आईएमडी का दिल्ली एनसीआर के लिए जारी पूर्वानुमान खरा नहीं उतरा है. हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार वीकेंड की शुरुआत दिल्ली में बादल और हल्की बारिश के साथ होगी. वहीं, दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.
पहाड़ों पर बारिश का कहरउत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश से हालात खराब हैं. हिमाचल प्रदेश में तो मौसम विभाग ने 17 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही शिमला में इस वीकेंड अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. IMD के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में एक जुलाई से 12 जुलाई तक 81.8 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य बारिश 85.6 मिमी से 4 फीसदी कम है. वहीं, प्रदेश में पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद शिमला में चार, मंडी और कांगड़ा जिले में तीन-तीन सहित कुल 10 सड़कें बंद हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 6 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है.
Tags: Delhi weather, IMD alert, IMD forecastFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 23:11 IST