संभल. संभल में मुहर्रम से पहले प्रशासन अलर्ट पर है. उपद्रवियों और अफवाह फैलाने वालों को एएसपी ने नेस्तनाबूत करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है. इस तरह के लोगों को संभल में रहने देने लायक नहीं छोड़ा जाएगा. संभल में ताजिएदारों संग हुई अमन कमेटी की मीटिंग में एएसपी श्रीशचंद्र ने प्रशासन के इरादे साफ कर दिए. उन्होंने मुहर्रम जुलूस में प्रशासन को सहयोग करने वालों के साथ होने का भरोसा दिया. दस फीट का ताजिया निकालने पर भी आम सहमति बनी है. प्रशासन को सहयोग करने वालों को एसडीएम ने सम्मानित करने का ऐलान किया है. तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार दस फीट तक के ताजिए जुलूस में शामिल होंगे. बड़े ताजिए इमामबाड़े पर रखे रहेंगे.एएसपी श्रीशचंद्र ने अमन मीटिंग के दौरान कहा, ‘हमारा मानना है कि मुख्य ताजियेदार आप सभी लोग हैं. कोई अफवाह फैलाता है और अगर कहता है कि जबर्दस्ती की जा रही है तो उससे निपटने के लिए प्रशासन तैयार है. आप सभी लोग हमारे साथ हैं. जैसा कि सुनिश्चित हुआ है कि अगर किसी भी तरह की कोई बात आती है तो आप सूचित करेंगे. अगर कोई उपद्रव फैलाने की कोशिश करेगा तो उसे किसी भी स्तर से नेस्तनाबूद किया जाएगा. ऐसा किया जाएगा कि वह संभल की फिजा खराब करने के लिए यहां रहने लायक नहीं बचेगा. हम सभी 17 जुलाई के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराएंगे.’एएसपी श्रीशचंद्र ने बैठक के बाद कहा, ‘आज नगर क्षेत्र के सभी ताजियेदरों की मीटिंग थी. सभी ने स्वेच्छा से सूचित किया है कि 10 फीट के भीतर ताजिये रखे जाएंगे. किसी भी तरह की भड़काऊ भाषा का प्रयोग नहीं किया जाएगा. किसी के बहकावे में नहीं आएंगे. मुहर्रम के दिन सकुशल शांति व्यवस्था के साथ ताजिया संपन्न होंगे.’FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 23:01 IST