मोहम्मद सिराज के साथ अज्ञात व्यक्ति ने किया संपर्क, BCCI ने तुरंत लिया ये तगड़ा एक्शन| Hindi News

admin

Share



Mohammed Siraj News: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने BCCI की एंटी करप्शन यूनिट (ACU) को जानकारी दी है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने IPL 2023 के पिछले मैच में भारी पैसा हारने के बाद उनकी टीम की अंदरूनी जानकारी के लिए उनसे संपर्क किया था. मोहम्मद सिराज ने फोन आने के बाद तुरंत बाद BCCI की एंटी करप्शन यूनिट (ACU) के अधिकारियों को जानकारी दी है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मोहम्मद सिराज के साथ अज्ञात व्यक्ति ने किया संपर्क
BCCI के एक सूत्र ने बताया, ‘जिसने सिराज से संपर्क किया वह सटोरिया नहीं था. वह मैचों पर सट्टा लगाने का आदी हैदराबाद का एक ड्राइवर था. उसने काफी पैसा गंवा दिया था, इसलिए उसने अंदरूनी जानकारी के लिए मोहम्मद सिराज से संपर्क किया.’ BCCI के सूत्र ने कहा,‘मोहम्मद सिराज ने तुरंत इसकी सूचना दी. उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया है और विस्तार से जानकारी का इंतजार है.’
सिराज ने IPL 2023 के 5 मैचों में 8 विकेट झटके
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए IPL 2023 की शुरुआत ज्यादा बेहतर नहीं रही है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL 2023 में अभी तक  5 मैच खेले हैं, जिसमें अभी तक उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL 2023 में अभी तक सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं. 10 टीमों की प्वाइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम 4 अंक लेकर आठवें नंबर पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने IPL 2023 के 5 मैचों में 8 विकेट झटके हैं. 
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link