मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेने के बाद किसे दी ‘फ्लाइंग किस’, मैच के बाद खुलासे से पूरी दुनिया को किया हैरान

admin

मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेने के बाद किसे दी ‘फ्लाइंग किस’, मैच के बाद खुलासे से पूरी दुनिया को किया हैरान



भारत के खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में भयंकर तबाही मचाई है. मोहम्मद शमी ने इस मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी. मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में कहर मचाते हुए 5 विकेट झटके. वनडे क्रिकेट में ये छठा मौका है, जब मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हॉल लिया है. मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 10 ओवर गेंदबाजी की और 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी भारत के लिए अभी तक 104 वनडे मैचों की 103 पारियों में 202 विकेट हासिल कर चुके हैं. मोहम्मद शमी ने इस दौरान 6 बार पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम दर्ज किए हैं.
मोहम्मद शमी ने ‘फ्लाइंग किस’ के साथ मनाया जश्न
बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हॉल लेकर आसमान की तरफ देखा और ‘फ्लाइंग किस’ देकर जश्न मनाया. मोहम्मद शमी ने मैच के बाद इस बात का खुलासा भी किया कि आखिर उन्होंने किसे ‘फ्लाइंग किस’ दिया था. मोहम्मद शमी ने कहा कि यह फ्लाइंग किस उनके पिता के लिए था. मोहम्मद शमी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वह फ्लाइंग किस मेरे पिता के लिए थी. वह मेरे आदर्श हैं. मेहनत मेरी है, दुआ आपकी है और देने वाला ऊपर वाला है.’ बता दें कि जनवरी 2017 में मोहम्मद शमी के पिता तौसीफ अली का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर रोक दिया था.
मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके
मोहम्मद शमी ने पहले स्पेल में सौम्या सरकार और मेहदी हसन मिराज के विकेट झटके, जिसके बाद उन्होंने जेकर अली, तंजीम हसन साकिब और तस्कीन अहमद को आउट किया. दुबई में मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया. शुभमन गिल ने नाबाद 101 रन बनाए और भारत ने 229 रनों के लक्ष्य को 21 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी भी की. रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 41 रनों की तेज पारी खेली, जिसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.
भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होगा
भारत का अगला मुकाबला रविवार 23 फरवरी को दुबई में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान टीम से होगा. मेन इन ब्लू ग्रुप-A की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट +0.408 है. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 23 फरवरी का मैच हर हाल में जीतना होगा. पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मैच जीतना बेहद मुश्किल होगा. भारत के खिलाफ मैच हारते ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी. पाकिस्तान को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से करारी हार झेलनी पड़ी है. इस हार के बाद अब पाकिस्तान पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है.



Source link