Last Updated:March 19, 2025, 16:01 ISTHasin Jahan on daughter Holi Controversy : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर मौलाना भड़क उठे. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे शरीयत के खिलाफ ब…और पढ़ें
गेंदबाज मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने बेटी की होली खेलने के विवाद पर चुप्पी तोड़ी है… लखनऊ. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बेटी की होली खेलते तस्वीरें हाल ही में वायरल हुई थीं. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इस पर सख्त एतराज जताते हुए इसे शरीयत के खिलाफ बताया था. उन्होंने कहा था कि बच्ची छोटी है. अगर उसने जान-बूझकर होली खेली है तो इसे शरीयत के खिलाफ माना जाएगा. शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने अब पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने ही सोशल मीडिया पर बेटी की तस्वीरें पोस्ट की थीं. हसीन जहां ने मौलानाओं पर ही सवाल खड़े करते हुए पूछा कि होली खेलकर मेरी बेटी ने आखिर क्या गुनाह किया? जब मैं मुसीबत में पड़ी और पति शमी के खिलाफ सबूत लाई तब कोई मौलाना क्यों नहीं आया?
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में हसीन जहां ने कहा कि मेरी बेटी ने होली खेलकर कोई गुनाह नहीं किया है. अगर कोई गुनाह किया है तो उसे बताया जाए. मेरे माता-पिता ने दीन-धर्म की शिक्षा दी है.इस्लाम को रंग से मुसीबत नहीं है. इससे धर्म खारिज नहीं हो जाता. हमा इससे नापाक नहीं हो जाते. अगर शरीर में रंग लगा है और हम नमाज पढ़ते हैं तो उससे भी कोई ऐतराज नहीं.
मेरे शौहर ने इतने पाप किए तब कोई मौलाना आगे क्यों नहीं आया?’बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के नाराजगी का जवाब देते हुए हसीन जहां ने कहा, ‘मैं किसी भी उलेमा का अनादर नहीं करना चाहती लेकिन इतना जरूर कहना चाहती हूं कि इंसान को खुश रहने के लिए कोई भी धर्म या दीन मना नहीं करता. बच्चे तो रंग से खेलते ही हैं. यही मुल्ला औरतों के पहनावे, उनके चरित्र, बुर्का पहनने, उनके मंदिर जाने या दुर्गा पूजा मनाने पर अगर उंगली उठाते हैं तो 2018 में कहां थे? मैं पति शमी अहमद के खिलाफ बहुत से सबूत लेकर आई थी. उसने मेरे ऊपर हमला कराया. उसने इतने पाप किए तब कोई मौलाना आगे क्यों नहीं आया?’
ससुर के साथ बहू ने खेली होली, चली गई कमरे में, सास ने प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख हुई बेहोश!
‘मेरी बेटी की जिंदगी को जहन्नुम बनाने की कोशिश’क्या शरीयत में मुस्लिम बेटियों को होली खेलने की इजाजत नहीं है? इस सवाल के जवाब में हसीन जहां ने कहा, ‘इस्लाम में होली खेलने की इजाजत तो पुरुषों को भी नहीं है फिर इरफान पठान कैसे होली खेल रहे हैं? इन लोगों को किसी ने कुछ क्यों नहीं बोला. उन्होंने भी होली खेली है. इस्लाम में झूठ बोलने पर भी पाबंदी है लेकिन मेरी बेटी की जिंदगी को जहन्नुम बनाने की कोशिश की जा रही है. जब मैं अपनी जिंदगी में रूखी-सूखी रोटी खाकर खुश हूं तो ये लोग क्यों उंगली उठा रहे हैं?’
AC कोच में थी युवती, TTE ने पूछा – ‘टिकट कहां है?’ फिर हुआ कुछ ऐसा, रोने लगा टीटी, जाएगी नौकरी!
मोहम्मद शमी एनर्जी ड्रिंक विवाद पर हसीन जहां ने कहा, ‘इस्लाम में रमजान में रोजा रखना फर्ज है. अगर रोजा नहीं रखोगे तो तुम गुनहगार हो.जब से मैं शमी को जानती हूं, तब से लेकर शादी के बाद तक मैंने कभी उसे रोजा रखते नहीं देखा. वह कभी-कभार नमाज जरूर पढ़ता है लेकिन मौलाना ने सही किया है.’
लाल बत्ती लगाकर थाने पहुंचा शख्स, दरोगा ने पूछा – ‘आप कौन हैं? नाम सुनते ही मची भागमभाग, बढ़ गई SP ऑफिस में टेंशन
यूपी के अमरोहा के गांव सहसपुर अली नगर के रहने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने 6 जून 2014 को कोलकाता की हसीन से निकाह किया था. हसीन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की चीयर लीडर थीं. दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदली और शादी रचा ली. हालांकि परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं था. हसीन तलाकशुदा थीं. 2002 में बीरभूम जिले के सैफुद्दीन से लव मैरिज की थी. उसके दो बेटियां थीं. 2018 आते-आते दोनों के रिश्ते में खटास आ गई.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :March 19, 2025, 15:54 ISThomeuttar-pradeshHoli Controversy : बेटी ने होली खेलने पर बोलीं हसीन जहां – ‘मेरे पति ने..’