मोहम्मद शमी की अपील को ‘ग्रीन सिग्नल’… पेसर्स की हो जाएगी मौज, अब थरथराएंगे बल्लेबाज

admin

मोहम्मद शमी की अपील को 'ग्रीन सिग्नल'... पेसर्स की हो जाएगी मौज, अब थरथराएंगे बल्लेबाज



IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से हो जाएगा. मेगा लीग के महज 2 दिन पहले एक नियम को लेकर बड़ी खबर आ रही है. टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने तेज गेंदबाजों के पक्ष में एक अपील की थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है. शमी ने गेंदबाजों पर लार लगाने के बैन हटाए जानो लेकर गुहार लगाई थी, जिसके लिए उन्हें ग्रीन सिग्नल मिल गया है. यदि ऐसा आईपीएल में होता है तो बल्लेबाजों के लिए चुनौतियां बढ़ जाएंगी. वहीं, मोहम्मद शमी जैसे अन्य गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी. 
BCCI ने लगाया बैन
कोरोना के चलते गेंदबाजों को बॉल में लार लगाने से बैन लगाया गया था. जिसके चलते बॉल को चिकना करने और स्विंग कराना गेंदबाजों के लिए काफी चैलेंजिंग हो गया. लेकिन अब ये बैन हट सकता है. मोहम्मद शमी ने अपील की थी कि गेंदबाजों के लिए यह बैन हटाया जाए. जिसके बाद इसके लिए लंबी चर्चा हुई और मुंबई में सभी आईपीएल कप्तानों के साथ इसके लिए मीटिंग भी होगी.
कब कप्तानों के साथ होगी मीटिंग?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को सभी कप्तानों के साथ इसके लिए मीटिंग होगी. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘कोरोना से पहले गेंद पर लार लगाना आम बात थी. अब इसका खतरा नहीं है तो आईपीएल में गेंद पर लार लगाने पर लगा बैन हटाने में कोई दिक्कत नहीं है. हम समझते हैं कि लाल गेंद के क्रिकेट पर इसका व्यापक प्रभाव होता है और व्हाइट बॉल फॉर्मेट में भी इससे गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है. आईपीएल में इसकी अनुमति होनी चाहिए. देखते हैं कि कप्तान कल क्या तय करते हैं.’
ये भी पढ़ें… पहले 7 करोड़ की घड़ी… अब हीरों से जड़ा ब्रेसलेट, हार्दिक ने फिर फैशन से उड़ाया गर्दा, आ जाती लग्जरी कार
क्या बोले थे शमी?
मोहम्मद शमी ने इसपर चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को लार लगाने की अनुमति दी जाए वरना बल्लेबाजों की तरफ हर मुकाबले का झुकाव होगा. बाकी विदेशी गेंदबाजों ने भी इसका सपोर्ट किया था.



Source link