इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टी20 टीम ने बुधवार को कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में मेहमान टीम इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने इसी के साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया इस मैच में तीन स्पिनरों के साथ उतरी थी और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया. पहले टी20 मैच में मोहम्मद शमी के नहीं खेलने से हर कोई हैरान रह गया. अचानक सवाल खड़े हो गए कि आखिर इस स्टार तेज गेंदबाज को किस वजह से प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया.
पहले टी20 मैच में क्यों नहीं खेले मोहम्मद शमी?
सूर्यकुमार यादव ने पहले टी20 मैच के बाद कहा, ‘अपनी टीम में एक अनुभवी गेंदबाज का होना हमेशा अच्छा होता है. हम अपनी ताकत पर कायम रहना चाहते थे. हमने दक्षिण अफ्रीका में भी यही किया था. हार्दिक पांड्या ने नई गेंद से गेंदबाजी की जिम्मेदारी ली. इसलिए मेरे पास अतिरिक्त स्पिनर को खिलाने के लिए थोड़ी सहूलियत थी और वे तीनों (वरुण, अक्षर और बिश्नोई) शानदार काम कर रहे हैं.’ बता दें कि मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद से भारत के लिए कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. फैंस को उम्मीद थी कि इंग्लैंड के खिलाफ वह कोलकाता टी20 में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
गौतम गंभीर की आलोचना हुई
मैच के लिए सिर्फ एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चुनने के फैसले के लिए कोच गौतम गंभीर की आलोचना हुई, लेकिन तीन स्पिनरों को चुनने का फैसला सही साबित हुआ. सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘वरुण चक्रवर्ती की तैयारी अच्छी है और अर्शदीप अतिरिक्त जिम्मेदारी ले रहे हैं. हम थोड़ा अलग खेलना चाहते थे. गेंदबाजों ने प्लान बनाया और उसे मैदान पर बेहतरीन तरीके से लागू किया. जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, वह सोने पर सुहागा था. हमने दक्षिण अफ्रीका में भी यही किया था.’
भारत ने इंग्लैंड को हराया
बता दें कि ‘मिस्ट्री स्पिनर’ वरूण चक्रवर्ती (23 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद अभिषेक शर्मा (79 रन) की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी से भारत ने पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से शिकस्त दी. भारत ने अभिषेक शर्मा के अर्धशतक की बदौलत 12.5 ओवर में तीन विकेट पर 133 रन बनाकर आसान जीत से सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. कप्तान जोस बटलर (68 रन) के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और 20 ओवर में 132 रन पर सिमट गई. उसके लिए बटलर के अलावा सिर्फ दो अन्य बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके.