मोहम्मद रिजवान से छिनी कप्तानी, PCB ने न्यूजीलैंड टूर के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, कौन है नया कप्तान?

admin

मोहम्मद रिजवान से छिनी कप्तानी, PCB ने न्यूजीलैंड टूर के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, कौन है नया कप्तान?



Pakistan Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम का सफर हफ्तेभर में ही खत्म हो गया. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी हाथ में होने के बाद भी जीत का खाता खोलने में नाकामयाब रही. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में जमकर बवाल देखने को मिला था. अब रिजवान से टी20 की कप्तानी ले ली गई है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया. जिसमें नए कप्तान का नाम भी देखने को मिला है.
न्यूजीलैंड का होगा टूर
चैंपियंस ट्रॉफी में वाहियात प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम अब न्यूजीलैंड का टूर करेगी. 16 मार्च से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा. इसके बाद 29 मार्च से दोनों टीमें वनडे में एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. इस सीरीज पर पाकिस्तान की नजरें जमी होंगी. पाकिस्तान बोर्ड ने इस टूर के लिए दोनों स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.
कौन है नया कप्तान?
बाबर आजम के बाद मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम की कमान सौंपी गई थी. लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद सलमान अली आगा को टी20 टीम की कमान सौंप दी गई है. आगा न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 टीम के कप्तान होंगे. लेकिन वनडे सीरीज में रिजवान ही कप्तान होंगे जबकि सलमान उपकप्तान होंगे. न्यूजीलैंड से पाकिस्तान टीम को ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा था. देखना दिलचस्प होगा कि दौरे पर हार का हिसाब रिजवान एंड कंपनी कर पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें… घरेलू क्रिकेट में भी गजब कमाई, विजेता टीम को चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनलिस्ट जैसा इनाम, जानकर हर कोई हैरान
न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड
वनडे: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मोकिम, तैयब ताहिर.
टी20: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान.



Source link