प्रशांत कुमार/बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में बाइक फायर ब्रिगेड सेवा चालू की गई है. यह बाइक फायर ब्रिगेड उन गली मोहल्लों में भी पहुंच सकती है, जहां फायर ब्रिगेड की बड़ी-बड़ी गाड़ियां नहीं पहुंच पाती. आग लगने पर अब ये बाइक आपके घर तक आसानी से पहुंच जाएगी. पहले पतली गलियों में फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं जा सकती थी. लेकिन, अब किसी भी पतली गली में अग्निकांड होता है तो कुछ ही मिनटों में उस पर काबू पाया जा सकता है. किसी भी आपातकालीन स्थिति में ये सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.
आग लगने की सूचना पर चंद मिनट में फायर ब्रिगेड की ये बाइक आपको मौके पर नजर आएगी. क्योंकि, यह बाइक किसी भी पतली गली, मोहल्ला या घर में जा सकती है. अब फायर स्टेशन को जाम संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. साथ ही लोगों की रखवाली के लिए यह फायर ब्रिगेड की बाइक बड़े काम आएगी. इससे चंद मिनट में आग पर काबू पाया जा सकता है. इस बाइक के अंदर पानी और आग पर काबू पाने के लिए वाइट फॉम है. इससे तुरंत ही आग पर काबू पाया जा सकता है.
पतली गलियों में आग बुझाने जाएगी बाइकअग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि बुलंदशहर में बहुत पतली गलियां हैं. इन गलियों में अगर आग लगने की घटना होती है तो बाइक का इस्तेमाल करेंगे, जो मिस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इससे पतली गलियों में भी आग बुझाने में आसानी होगी. इससे बहुमंजिला इमारतों पर पहुंचने में सुविधा होगी. इन सभी तकनीकों का इस्तेमाल कर कम समय में आग पर काबू पाना हमारा लक्ष्य है. अगर कहीं भी आग लगने की घटना होती है, तो हमें टोल फ्री नंबर 101 या 112 पर कॉल कर सूचना दी जा सकती है.
.Tags: Bulandshahr news, Fire brigade, Local18FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 10:50 IST
Source link