Mohit Sharma can be included in team india squad for world cup 2023 because of his excellent bowling in IPL 2023 | World Cup 2023: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताएगा ये खूंखार गेंदबाज, स्टंप्स उखाड़ने में है माहिर!

admin

Share



Team India: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होना है भारतीय टीम के पास 2011 के बाद अपने घर में खेलते हुए आईसीसी ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका होगा. ऐसे में टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स दोनों ही इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में हिस्सा देंगे. ऐसे में आईपीएल में घातक फॉर्म में चल रहे एक गेंदबाज को वर्ल्ड कप में मौका दिया जा सकता है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम इंडिया में वापसी करेगा ये गेंदबाज!आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने अपना बेहतरीन फॉर्म दिखाया है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन में कई मैच विनिंग स्पेल डाले हैं. सोमवार(15 मई) को हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में भी इस गेंदबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए. मौजूदा सीजन में मोहित शर्मा ने अब तक खेले 10 मैचों में 17 विकेट ले लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी भी शानदार रहा है. ऐसे में आने वाले मैचों में भी उनका यही प्रदर्शन रहा तो वह टीम इंडिया में वापसी करने के प्रबल दावेदार बन जाएंगे.
8 साल से नहीं मिला मौका
बता दें कि मोहित शर्मा आखिर बार अक्टूबर 2015 में टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में खेलते नजर आए थे. इसके बाद से उन्हें टीम के किसी भी फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है. मोहित शर्मा इंडिया के लिए खेलते हुए 26 वनडे मैचों में 31 विकेट चटका चुके हैं, जबकि 8 टी20 मैचों में उनके नाम 6 विकेट हैं. आईपीएल में मोहित का शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने अब तक खेले 96 मैचों में 109 विकेट लिए हैं.
प्लेऑफ में पहुंची गुजरात टाइटंस
आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस पहली टीम बन गई है. कल हुए सीजन के 62वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत 9 विकेट पर 188 रन बनाए. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरुआत से ही बिखर गई और टीम 9 विकेट पर 154 रन ही बना पाई.



Source link