IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 जुलाई को शाम 7 बजे से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में होगी. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए एक स्टार भारतीय क्रिकेटर टीम में शामिल है, जो अब लीडर बनकर खेलेगा.
टीम इंडिया में जगह के लिए तरस रहा था ये स्टार खिलाड़ी
मोहम्मद सिराज वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजी के लीडर बनकर खेलेंगे. तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज की अगुवाई में आवेश खान, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज होंगे. एक समय ऐसा था जब मोहम्मद सिराज को सेलेक्टर्स ने वनडे और टी20 टीम से दूध में से मक्खी की तरह निकाल बाहर फेंका था.
अब लीडर बनकर खेलेगा
टीम इंडिया के घातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 3 साल से पहले तक कोई भी नहीं जानता था. लेकिन, उन्होंने साल 2020 में डेब्यू के बाद पूरे क्रिकेट जगत को अपनी गेंदबाजी से हिलाकर रख दिया. आज के समय में सिराज टेस्ट टीम की ताकत माने जाते हैं. लेकिन, सिराज के करियर की शुरुआत जिस तरह से हुई उससे किसी ने ये कल्पना तक नहीं की थी कि वो यहां तक पहुंच पाएंगे. मोहम्मद सिराज को वनडे और टी20 टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले.
आईपीएल की ही तरह उन्होंने इस फॉर्मेट में जमकर रन लुटाए. आगाज के साथ ही लगा कि सिराज का करियर खत्म हो जाएगा. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2020-21 में हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्हें मौका दिया. इसके बाद उनकी किस्मत ने ऐसी बाजी मारी कि अब वो टीम का एक अहम हिस्सा बन गए हैं. मोहम्मद सिराज ने 13 टेस्ट मैचों में 40 विकेट हासिल किए हैं. जबकि 5 टी20 मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं. सिराज ने 5 वनडे मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं. 65 IPL मैचों में सिराज ने 59 विकेट झटके हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में ये होगी भारत की फर्स्ट च्वाइज Playing 11
शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और युजवेंद्र चहल.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बाहर बैठ सकते हैं ये खिलाड़ी- ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
22 जुलाई: शाम 7 बजे – पहला वनडे मैच (पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद)
24 जुलाई: शाम 7 बजे – दूसरा वनडे मैच (पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद)
27 जुलाई: शाम 7 बजे – तीसरा वनडे मैच (पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल
29 जुलाई: रात 8 बजे – पहला टी20 मैच (त्रिनिदाद)
1 अगस्त: रात 8 बजे – दूसरा टी20 मैच (सेंट कीट्स)
2 अगस्त: रात 8 बजे – तीसरा टी20 मैच (सेंट कीट्स)
6 अगस्त: रात 8 बजे – चौथा टी20 मैच (फ्लोरिडा)
7 अगस्त: रात 8 बजे – पांचवां टी20 मैच (फ्लोरिडा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर