IND vs NZ, World Cup 2023 Semi Final: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेलेगी. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को खेला जाना है. घातक फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी तहलका मचा सकते हैं. आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज वानखेड़े की पिच पर कोहराम मचाने में माहिर हैं. ऐसे में अगर ये दोनों गेंदबाज चले तो कीवी बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ सकती हैं.
खतरनाक फॉर्म में हैं शमी टीम इंडिया के लिए अब तक इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने बेहद ही खतरनाक गेंदबाजी की है. उन्होंने सिर्फ 5 मैचों में 16 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इसमें दो बार वह 5-5 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं, जबकि एक बार 4 विकेट लिए थे. शमी के टीम में आने से भारत और मजबूत हो गया है. वहीं, सिराज भी टीम को जरूरी समय पर विकेट दिलाने में पीछे नहीं हटते हैं. अब आपको बताते हैं वानखेड़े स्टेडियम में इन दोनों के आंकड़े.
वानखेड़े में आग उगलते हैं सिराज-शमी
वानखेड़े स्टेडियम की बात की जाए तो मोहम्मद शमी इस मैदान पर दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 3 मैच खेलते हुए 8 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 विकेट लिए थे. वहीं, सिराज के आंकड़े देखें तो वह 2 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं. सिराज का यहां बेस्ट फिगर 3 विकेट रहा है. इन दोनों की जोड़ी अगर सेमीफाइनल में चल गई तो न्यूजीलैंड ट्रॉफी जीतने के सपने ही देखता रह जाएगा.
टूर्नामेंट में अजेय है भारत
टीम इंडिया मौजूदा वर्ल्ड कप में अभी तक अजेय हैं. 9 टीमों में से कोई भी हरा नहीं पाई है. भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है. विराट कोहली और रोहित शर्मा 500+ रन इस टूर्नामेंट में बना चुके हैं. कोहली 593 रनों के साथ वर्ल्ड कप 2023 के अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. वहीं, मोहम्मद शमी(16) और जसप्रीत बुमराह(17) भारत के लिए टॉप- विकेट टेकिंग बॉलर हैं.