mohammed shami set to return on cricket ground after injury may play in new zealand test series | Team India : मैदान पर लौट रहा बुमराह का ‘यार’, वर्ल्ड कप में साथ मिलकर उड़ाईं थीं बल्लेबाजों की गिल्लियां

admin

mohammed shami set to return on cricket ground after injury may play in new zealand test series | Team India : मैदान पर लौट रहा बुमराह का 'यार', वर्ल्ड कप में साथ मिलकर उड़ाईं थीं बल्लेबाजों की गिल्लियां



Shami Comeback News : भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर आई है. टखने की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने की संभावना है. वह इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में किसी एक टेस्ट मैच में खेल सकते हैं. बता दिए कि शमी 2023 वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. आखिरी बार वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलते नजर आए थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल सकते हैं टेस्ट
शमी 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश और 18 अक्टूबर को बिहार के खिलाफ बंगाल के शुरुआती दो रणजी मैचों में किसी एक मैच में खेल सकते हैं. इन दोनों मैचों के बीच सिर्फ दो दिन का समय है ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि वह दोनों मैचों का हिस्सा होंगे. न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 19 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू होगी. उसके बाद पुणे (24 अक्टूबर) और मुंबई (1 नवंबर) में टेस्ट होंगे. ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे पर जाने से पहले शमी के इनमें से एक मैच खेलने की उम्मीद है. 
वर्ल्ड कप में मचाई थी तबाही
भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक 34 साल के शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेले गये वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से टीम से बाहर है. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने बुमराह के साथ मिलकर बल्लेबाजों की खूब धज्जियां उड़ाई थीं. शमी 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे.
हुई थी सर्जरी
इस साल फरवरी में इंग्लैंड में उनके टखने की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद वह छह महीने के लिए खेल से दूर हो गये थे. इंस्टाग्राम पर साझा कुछ वीडियो में शमी बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में अपने आरटीपी रूटीन (खेल में वापसी) में छोटे रनआप के साथ कम गति वाली गेंदबाजी करते देखे गये हैं. ऐसी खबरें थीं कि वह दलीप ट्रॉफी के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. 
रिस्क नहीं लेना चाहता मैनेजमेंट
यह पता चला है कि दलीप ट्रॉफी के दौरान उनके फिट होने की कोई संभावना नहीं थी और सेलेक्टर्स जल्दबाजी कर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट की प्राथमिकता देश के टॉप तीन तेज गेंदबाजों (जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज) को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पांच टेस्ट मैचों के लिए फिट रखना है. शमी ने अब तक 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट लिए हैं. उन्होंने इस दौरान छह बार पारी में पांच विकेट चटकाए हैं.



Source link