mohammed shami returned in nets after recovering from surgery shared bowling practice video | श्रीलंका दौरे से पहले मैदान पर लौटा टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर, तहलका मचाने को तैयार

admin

mohammed shami returned in nets after recovering from surgery shared bowling practice video | श्रीलंका दौरे से पहले मैदान पर लौटा टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर, तहलका मचाने को तैयार



Mohammed Shami : अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में वापसी की शुरुआत कर दी है. 2023 वर्ल्ड कप के बाद से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे शमी लंबे समय बाद मैदान पर बॉलिंग करते नजर आए. स्टार तेज गेंदबाज ने इस साल की शुरुआत में अपने अकिलीज टेंडन का ऑपरेशन करवाया था. 33 साल के शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से भी बाहर रहे थे. उसके बाद उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 और टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होना पड़ा. लेकिन अब उन्होंने मैदान पर तहलका मचाने के लिए कमर कस ली है.
शमी की जल्द होगी वापसी
मंगलवार को इंस्टाग्राम पर तेज गेंदबाज शमी ने नेट्स पर अभ्यास करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया. तेज गेंदबाज ने ट्रेनिंग नेट पर सावधानी बरतते हुए कुछ गेंदें फेंकी. हालांकि, शमी टखने की चोट से उबर चुके हैं. अभी तक उन्होंने पूरी ताकत से गेंदबाजी शुरू नहीं की है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘लेटेस्ट के साथ तालमेल बिठाते हुए, सर्वश्रेष्ठ के लिए मेहनत करते हुए. उनके इस पोस्ट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भी कमेंट किया है.

आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप में आए थे नजर
शमी ने आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेला था. पिछले साल वनडे इंटरनेशनल (ODI) वर्ल्ड कप में भारत के प्रभावशाली प्रदर्शन में इस स्टार पेसर ने अहम भूमिका निभाई थी. सीनियर पेसर ने सात मैचों में 10.70 की औसत से 24 विकेट चटकाए. टखने में दिक्कत के चलते उन्होंने इंजेक्शन से ठीक होने का प्रयास किया, लेकिन इससे फायदा नहीं हुआ. जनवरी में इंग्लैंड सीरीज से पहले शमी को अपने टखने में ‘कुछ अकड़न’ महसूस हुई. इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी.

कब लौटेंगे टीम में?
शमी के कई सीरीज और बड़े टूर्नामेंट से बाहर रहने के कारण टीम इंडिया ने 2024 सीजन के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और आकाश दीप को टीम में शामिल किया है. शमी श्रीलंका के खिलाफ आगामी दौरे से भी बाहर रहने वाली हैं. भारत को इस साल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसे धाकड़ टीमों से टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. उम्मीद है कि शमी जल्द से जल्द फिट होकर टीम के लिए वापसी करें. अगले साल भारत को चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलना है.



Source link