India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. उसने पर्थ में पहला मुकाबला अपने नाम किया था. एडिलेड के बाद तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर को शुरू होगा. उससे पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. खतरनाक फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया जाना तय हो गया है.
मेलबर्न में खेल सकते हैं शमी
शमी आखिरी दो टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं और उनकी प्लेइंग किट पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. एनसीए की मेडिकल टीम से फिटनेस मंजूरी मिलना बस औपचारिकता मात्र है. बंगाल के इस अनुभवी क्रिकेटर के लिए 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू हो रहे टेस्ट में खेलना आसान नहीं हो सकता है. लेकिन यह तय है कि वह ‘बॉक्सिंग डे’ (26 दिसंबर) को मेलबर्न में चौथे टेस्ट में दिखाई देंगे. इस क्रिकेटर के करीबी एक सूत्र ने बताया कि एनसीए से फिटनेस प्रमाण पत्र बहुत जल्द मिल जाएगा.
वर्ल्ड कप के बाद से शमी बाहर
सूत्र ने पीटीआई को बताया, ”शमी की भारतीय किट पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेज दी गई है. वह मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट को पूरा करेंगे और फिर रवाना हो जाएंगे.” 34 साल के शमी भारत के लिए पिछली बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खेले थे और इसके बाद टखने की सर्जरी के कारण उन्हें लंबे समय तक बाहर रहने पर मजबूर होना पड़ा. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी वापसी तय लग रही थी लेकिन इससे ठीक पहले शमी के घुटने में सूजन आ गई जिससे उनकी वापसी में देरी हुई.
ये भी पढ़ें: अजूबा: 500000 रन…147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा, बन गया ये अनोखा महारिकॉर्ड
शमी पर एनसीए की नजर
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का नॉकआउट दौर बेंगलुरु में हो रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) की मेडिकल टीम के प्रमुख डॉक्टर नितिन पटेल और ‘स्ट्रेंथ’ और अनुकूलन ट्रेनर निशांत बोरदोलोई बंगाल के राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप में टीम का अभियान खत्म होने के बाद उनका आकलन करेंगे. बंगाल के मुख्य कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला अपने मुख्य गेंदबाज पर नजर रखे हैं.
ये भी पढ़ें: 157 रन से पिछड़ने के बाद भी बाजी मार सकता है भारत? जान लें डे-नाइट टेस्ट का अनोखा रिकॉर्ड
प्री-क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे शमी
लक्ष्मी रतन शुक्ला ने पीटीआई से कहा, ‘‘शमी चंडीगढ़ के खिलाफ हमारे लिए प्री-क्वार्टर फाइनल खेलेंगे. वह कल तक बेंगलुरु में हमारे साथ जुड़ जाएंगे. हालांकि, मुझे नहीं पता कि अगर हम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं तो वह उपलब्ध होंगे या नहीं. लगता है कि वह फिट होंगे और ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दो टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे.”