mohammad rizwan named new white ball captain of pakistan crikcet team pcb champions trophy 2025 | Pakistan Cricket: पाकिस्तान को मिला कप्तान, बाबर के बाद इस खिलाड़ी को PCB ने सौंपी कमान

admin

mohammad rizwan named new white ball captain of pakistan crikcet team pcb champions trophy 2025 | Pakistan Cricket: पाकिस्तान को मिला कप्तान, बाबर के बाद इस खिलाड़ी को PCB ने सौंपी कमान



Pakistan New Captain: अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को व्हाइट बॉल क्रिकेट में नया कप्तान मिल गया है. बाबर आजम के बाद 32 साल के खिलाड़ी को कमान सौंपी गई है. पाकिस्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ लिमिटेड ओवर दौरे के लिए टीमों की घोषणा की, जो अगले महीने यानी नवंबर में होंगे. अब PCB ने बड़ा अपडेट देते हुए स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को अपना नया व्हाइट बॉल कप्तान नियुक्त किया है.
रिजवान बने नए कप्तान
पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने रविवार को लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद रिजवान के नए व्हाइट बॉल कप्तान बनने की घोषणा की. उन्होंने ऑलराउंडर सलमान अली आगा को टीम का नया उप-कप्तान घोषित किया. रिजवान, बाबर आजम की जगह लेंगे, जिन्होंने पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर क्रिकेट से कप्तानी छोड़ दी थी.
— ICC (@ICC) October 27, 2024
दोबारा कप्तान बने थे बाबर
पिछले साल भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, इसके बाद बाबर को फिर से कप्तान नियुक्त किया गया. 30 साल के बाबर आजम को इस साल मार्च में टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले कप्तान बनाया गया, लेकिन यह कदम उल्टा पड़ गया क्योंकि पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की मेजबानी में हुए टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी.



Source link