mohammad rizwan is not happy with Faheem Ashraf in pakistan Champions Trophy team basit ali makes big claim | इस खिलाड़ी के चैंपियंस ट्रॉफी टीम में होने से खुश नहीं कप्तान, पूर्व क्रिकेटर के दावे से मची खलबली

admin

mohammad rizwan is not happy with Faheem Ashraf in pakistan Champions Trophy team basit ali makes big claim | इस खिलाड़ी के चैंपियंस ट्रॉफी टीम में होने से खुश नहीं कप्तान, पूर्व क्रिकेटर के दावे से मची खलबली



Pakistan Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में तीन दिन बचे हैं. 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज होगा, जहां टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. इवेंट से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने एक बड़ा दावा किया है. बासित अली ने कहा है कि पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ऑलराउंडर फहीम अशरफ के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल किए जाने से खुश नहीं हैं.
पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा
पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान के सेलेक्टर्स की आलोचना की. बासित अली को लगता है कि पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान टूर्नामेंट के लिए ऑलराउंडर फहीम अशरफ के चयन से खुश नहीं थे. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर की यह टिप्पणी 14 फरवरी को कराची में ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड से मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम की हार के बाद आई है. इस मैच में फहीम अशरफ ने केवल 21 रन बनाए और 2.2 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 16 रन दिए.
इस खिलाड़ी के टीम में होने से खुश नहीं कप्तान
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया कि मैच के दौरान रिजवान ने जो बर्ताव अशरफ के साथ किया, उससे उनकी नाराजगी का पता चलता है. अली ने कहा कि रिजवान ने शुरुआत में अशरफ को सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी कराई और फिर उन्हें तभी वापस गेंदबाजी के लिए बुलाया, जब पाकिस्तान मैच में पूरी तरह से पिछड़ चुका था. बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘रिजवान ने साफ तौर पर दिखाया कि वह फहीम अशरफ को टीम में शामिल किए जाने से खुश नहीं थे. उन्होंने उन्हें सिर्फ दो ओवर के बाद गेंद नहीं दी और मैच हारने के बाद ही उन्हें दोबारा इस्तेमाल किया.’
पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में फहीम अशरफ के अचानक चयन ने सबको हैरान कर दिया, क्योंकि हाल ही में वह नेशनल टीम का हिस्सा नहीं थे. न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज से पहले अशरफ ने पाकिस्तान के लिए आखिरी बार सफेद गेंद से 2023 एशिया कप के दौरान खेला था. उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत से बाहर रखा गया था.
अशरफ का वनडे करियर
अशरफ का वनडे करियर 2017 में शुरू हुआ. उन्होंने अब तक 35 मैचों में 46.31 की औसत और 5.18 की इकॉनमी रेट के साथ 26 विकेट लिए हैं. उनका बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी खास नहीं है, क्योंकि सिर्फ 11.18 की औसत से 246 रन बनाए हैं. ट्राई सीरीज के दौरान, उन्हें ग्रुप स्टेज मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के मैच से खिलाफ करेगी.
पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम 
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.



Source link