mohammad rizwan becomes the fastest batsmen to complete 2000 test runs as a wicketkeeper for pakistan | PAK vs ENG: 57 पारियों में 2000 रन… पाकिस्तानी बल्लेबाज का धमाका, बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

admin

mohammad rizwan becomes the fastest batsmen to complete 2000 test runs as a wicketkeeper for pakistan | PAK vs ENG: 57 पारियों में 2000 रन... पाकिस्तानी बल्लेबाज का धमाका, बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड



ENG vs PAK: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जारी आखिरी टेस्ट मैच में पाक टीम के एक स्टार बल्लेबाज ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 2000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर बन गए हैं. रिजवान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की. 
57 पारियों में 2000 रन…
रिजवान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 57 पारियों में 2000 टेस्ट रनों का आंकड़ा छुआ, जो सरफराज अहमद से मात्र दो कम है. सरफराज ने 59 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. मौजूदा टेस्ट सीरीज में संघर्ष कर रहे 32 साल के रिजवान इस मैच से पहले 2000 टेस्ट रन पूरे करने से 16 रन पीछे थे.
बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम
हालांकि, रिजवान बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए. शोएब बशीर की गेंद पर कप्तान शान मसूद के आउट होने के बाद रिजवान को यह उपलब्धि हासिल करने का मौका मिला. उन्होंने पारी की शुरुआत में जैक लीच की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी आक्रामक नीयत जाहिर की, लेकिन वह लय बरकरार नहीं रख पाए. 46 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और एक सिक्स की मदद से 25 रन बनाकर आउट हो गए. लंच तक पाकिस्तान 62 ओवर में 187/7 रन बनाकर मुश्किल में था.
इंग्लैंड के खिलाफ नहीं चल रहा बल्ला
रिजवान का आखिरी टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में आया था, जिसमें उन्होंने नाबाद 171 और 51 रन बनाए थे. हालांकि, पिछले चार टेस्ट मैचों में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए और इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों सहित सस्ते में आउट हो गए.
स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 24/3
दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं. हालांकि, इंग्लैंड की टीम अभी 53 रन पीछे है. पाकिस्तान ने सउद शकील की 134 रनों की शतकीय पारी से पहली पारी में 344 रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी 267 रन पर खत्म हुई. इंग्लैंड को यह मैच जीतना है तो तीसरे दिन बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाना होगा.



Source link