mohammad kaif big statement on ms dhoni over playing in ipl says rules will keep changed till he wants to play | ‘जब तक धोनी खेलना चाहेंगे, नियम बदलते रहेंगे’, भारतीय दिग्गज ने कह दी बहुत बड़ी बात

admin

mohammad kaif big statement on ms dhoni over playing in ipl says rules will keep changed till he wants to play | 'जब तक धोनी खेलना चाहेंगे, नियम बदलते रहेंगे', भारतीय दिग्गज ने कह दी बहुत बड़ी बात



MS Dhoni: भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि जब तक एमएस धोनी आईपीएल में खेलना चाहेंगे, तब तक यह लीग अपने नियमों में बदलाव करती रहेगी. बता दें कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने हाल ही में 2025 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के नियमों की घोषणा की. अगले सीजन के लिए बनाए गए कई नियमों में से गवर्निंग काउंसिल ने अनकैप्ड प्लेयर्स नियम को वापस लाया है, जिसके तहत अगर किसी भारतीय खिलाड़ी ने अगले आईपीएल सीजन से पहले के पांच सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, तो उसे अनकैप्ड माना जाएगा. इस नियम के तहत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को बिना बड़ी रकम दिए रिटेन कर सकेगी.
‘जब तक धोनी खेलना चाहेंगे तब तक नियम…’
इन नियमों में बदलाव को लेकर ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने धोनी को फिर से एक्शन में देखने पर अपनी खुशी व्यक्त की. सिर्फ खुशी ही नहीं, बल्कि उन्होंने कहा कि आईपीएल अपने नियमों में बदलाव करता रहेगा ताकि एमएस धोनी जब तक चाहें तब तक खेल सकें. कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘आपको एमएस धोनी को फिर से देखने का मौका मिलेगा. वह फिट हैं, 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं, अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं और इसलिए मेरा मानना ​​है कि जब तक वह खेलना चाहेंगे, नियम बदलते रहेंगे.’ 
‘वह CSK के लीडर हैं’
कैफ ने की तारीफ में आगे कहा, ‘अगर वह आईपीएल में खेलना चाहते हैं, तो वह खेलेंगे. वह इतने बड़े खिलाड़ी हैं, इतने बड़े मैच विजेता हैं और सीएसके के लिए एक लीडर रहे हैं.’ पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि नियम में बदलाव सही है. मेरा मानना ​​है कि अगर वह फिट हैं और अच्छा खेल रहे हैं, तो नियम में बदलाव क्यों नहीं किया जाना चाहिए और उन्हें खेलने दिया जाना चाहिए. सभी जानते हैं कि धोनी साहब के लिए नियम बदला गया है और क्यों नहीं, आप धोनी जैसे खिलाड़ी के लिए नियम बदलना चाहेंगे.’
CSK को मिलेगा फायदा
IPL के आगामी मेगा ऑक्शन से पहले नया नियम आने से चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी धोनी को सस्ते में रिटेन कर सकेगी, जिससे उनके पर्स पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. धोनी ने आईपीएल 2024  में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जब उन्होंने 11 पारियों में 220.54 की शानदार स्ट्राइक रेट से 14 चौके और 13 छक्के लगाकर 161 रन बनाए थे. धोनी अगले सीजन में भी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखने के लिए उत्सुक होंगे. फैंस भी उन्हें एक्शन में देखने के लिए बेताब हैं.



Source link