moeen ali smashed 6 boundaries in trent boult over ipl 2022 rr vs csk match video viral |CSK vs RR: 6,4,4,4,4,4, बोल्ट पर कहर बनकर टूटे मोइन अली, ओवर की हर गेंद को मारा बाउंड्री पार

admin

Share



CSK vs RR: IPL 2022 के 68वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम है. इस मैच में टॉस जीतकर सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने पहले बल्लेबाज का फैसला किया. ये फैसला ज्यादा सही रहा नहीं और टीम के स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ पहले ही ओवर में वापस लौट गए. लेकिन इसके बाद मैच में मोइन अली के बल्ले ने कहर मचा दिया. उन्होंने राजस्थान के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का एक पूरा ही ओवर धोकर रख दिया. 
हर गेंद पर पड़ी बाउंड्री
मोइन अली इस मैच के छठे ओवर में ट्रेंट बोल्ट पर कहर बनकर टूटे. मोइन ने इस ओवर की हर गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया. उन्होंने इस ओवर की पहली ही गेंद पर लंबा छक्का लगाया. इसके बाद अगली पांच गेंदों पर मोइन अली ने 5 चौके लगाए. इसी ओवर में मोइन ने अपनी ताबड़तोड़ फिफ्टी भी पूरी कर ली. ऐसा करने के लिए उन्होंने सिर्फ 19 गेंद ली. आईपीएल 2022 की ये दूसरी सबसे तेज फिफ्टी थी. 
– an #Epic way to bring up the 2nd fastest  of this season! 
Moeen Ali is going all guns blazing , will he convert this knock into a ?#TATAIPL #CSKvsRR #IPL2022 #WhistlePodu #Yellove #RRvCSK pic.twitter.com/1bsTPgGcoh
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 20, 2022
Moeen Ali brings up a 19-ball FIFTY – second fastest fifty ever for CSK in IPL#WhistlePodu | #IPL2022 pic.twitter.com/bIdt0wBbAn
— CSK Fans Army (@CSKFansArmy) May 20, 2022
 
Moeen Ali is watching the ball like a football tonight ! Such a clear hitter  pic.twitter.com/chQ7c9rD77
— Akshat (@AkshatOM10) May 20, 2022
ट्रेंट बोल्ट का छठा ओवर इस प्रकार था:
पहली गेंद: छक्कादूसरी गेंद: चौकातीसरी गेंद: चौकाचौथी गेंद: चौकापांचवी गेंद: चौकाछठी गेंद: चौका
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान औ और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय सीएसके: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एन जगदीसन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी




Source link