झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां की रहने वाली एक लड़की लाखों रुपए कमाती थी, लेकिन परिवार गरीबी की जिंदगी जी रहा था. वह कॉलेज में पढ़ती थी. एक दिन कॉलेज के लिए निकली लेकिन वापस नहीं लौटी. काफी देर तक घरवाले इधर, उधर ढूंढ़ते रहे कि तभी पिता के मोबाइल पर एक व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया. वीडियो में लड़की बेहोशी की हालत में पड़ी हुई नजर आई. यह सुनकर मां की आंखों से आंसू निकल गए. थोड़ी ही देर में दूसरा मैसेज आया कि 6 लाख तैयार रख तुझे कॉल करूंगा.
झांसी में 2 दिन पहले नर्सिंग की छात्रा के अपहरण कांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. दो दिन पहले कॉलेज के लिए निकली छात्रा अचानक लापता हो गई थी. शाम तक परिजनों के व्हाट्सप्प पर एक कॉल आई थी. जिसमें छात्रा के किडनैप करने और फिरौती मांगने की बात परिजनों ने पुलिस को बताई थी. बताया गया कि टोडी फतेहपुर थाना इलाके की रहने वाली नंदनी झांसी में जीएनएम नर्सिंग की छात्रा है. दो दिन पहले नंदनी अपने घर से कॉलेज के लिए निकली थी. लेकिन जब शाम नंदिनी घर नहीं आई. इसके बाद परिजन उसकी खोज करने में जुट गए थे.
यह भी पढे़ंः दूल्हा नहीं ‘बारात’ लेकर निकली दुल्हन, आगे-आगे घोड़ा पीछे नाचती रहीं महिला बाराती, हरियाणा में अनोखी शादी
लड़की के पिता मोबाइल पर मैसेज आया. जिसमें छात्रा को बंधक बनाए जाने का एक वीडियो भेजा गया था. उसके पिता से 6 लाख की फिरौती मांगी गई थी. न देने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी दी गई थी. घटना की सूचना पीड़ित परिजन ने टोडी फतेहपुर थाना पुलिस को दी थी. इस पर टोडीफतेहपुर थाने की पुलिस ने दूसरे थाना क्षेत्र मे वारदात होना बताकर मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया था. वहीं, घटना की सूचना पीड़ित परिजन ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर को दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई जांच पड़ताल में जुट गई थी.
पुलिस की पड़ताल अपहरण के इस मामले में जैसे-जैसे आगे बढ़ी. पुलिस का शक नर्सिंग की छात्रा पर ही बढ़ता गया. इस पूरे सनसनी खेज अपहरण कांड का खुलासा करते हुए एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग में नर्सिंग की छात्र काफी रुपए हार चुकी थी. ऑनलाइन गेमिंग में बड़ी रकम हारने के बाद नर्सिंग की छात्र परेशान थी. इसके बाद नर्सिंग की छात्रा ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण होने की सनसनीखेज साजिश रची.
ऑनलाइन गेमिंग में रुपए के हार के सदमे के बाद नंदिनी अपने एक दोस्त के साथ दिल्ली के लिए निकल गई. नंदनी ने पूरी साजिश रचते हुए अपने एक दोस्त के साथ खुद के बंधक बनाए जाने की वीडियो अपने पिता के मोबाइल पर भेजा. अपने ही दोस्त से अपने ही पिता को फोन करवाकर खुद के अपहरण मुक्त कराए जाने के एवज में 6 लाख की फिरौती की मांग करवा दी.
इस सनसनी खेज अपहरण कांड के खुलासे के लिए पुलिस ने तीन आरोपियों को फिरौती के लिए व्हाट्सप्प कॉल आने के थोड़ी ही देर बाद उठाया था. तीनों युवकों से पूछताछ में पुलिस को वह मोबाइल भी हाथ लग गया जिससे नंदनी के पिता को उसकी बेटी के बंधक बनाए जाने का वीडियो भेजा गया था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी नंदिनी और उसके एक दोस्त को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. नंदिनी समेत फिलहाल 5 आरोपी इस फर्जी अपहरण कांड के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं.
Tags: Kidnapping Case, Online fraud, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 17:15 IST