चित्रकूट: यूपी सरकार ने किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया है. जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजनाओं का लाभ लेने वाले किसानों को बिना रजिस्ट्री के कोई भी सहायता प्राप्त नहीं होगी. हालांकि, इसमें किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह प्रक्रिया काफी सरल और सुलभ बनाई गई है. किसान अपने नजदीकी पंचायत भवन में कैंप में जाकर फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं. इसके अलावा, केंद्र सरकार के पोर्टल और मोबाइल एप के माध्यम से भी फार्मर रजिस्ट्री की जा सकती है.
ऐसे होगी फार्मर रजिस्ट्रीचित्रकूट कृषि उपनिदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान को फार्मर रजिस्ट्री के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी पंचायत भवन में चल रहे कैंप में जाना होगा. यहां पर राजस्व विभाग की टीम उनके विवरण एकत्र करेगी. यदि किसान कैंप में उपस्थित नहीं हो पाते हैं तो वे केंद्र सरकार के पोर्टल पर जाकर अपनी जानकारी दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा कृषक मित्र ऐप या ‘जन सुविधा केंद्र’ के माध्यम से भी यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. इन पोर्टल्स और ऐप्स में किसान अपनी भूमि, नाम, पिता का नाम आदि की जानकारी भरकर फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं.
रजिस्ट्री के बाद इस योजना का आसनी में मिलेगा लाभबता दें कि किसानों के लिए भारत सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया है ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही और वास्तविक किसानों तक पहुंच सके. यह रजिस्ट्री किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, कृषि ऋण और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायक होगी. इसके अलावा फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित डेटा का इस्तेमाल किसानों के बीच भूमि विवादों को निपटाने और एक ही नाम से जुड़े किसानों के डेटा को सही तरीके से रिकॉर्ड करने के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही खेती में उपयोग होने वाली तकनीकी मदद, बीज, खाद और कृषि बीमा की योजनाओं का भी लाभ आसानी से मिल सकेगा.
इस पोर्टल के माध्यम से करें आवेदनजानकारी के लिए बता दें कि किसान स्वयं वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in या मोबाइल ऐप ‘Farmer Registry UP’ के माध्यम से अपनी रजिस्ट्री कर सकेंगे. इसके अलावा जनपदों में संचालित जन सुविधा केंद्रों से भी किसान निर्धारित शुल्क देकर रजिस्ट्री करा सकते हैं. मंडल के करीब आठ लाख किसानों में से 7,71,623 को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. इसमें बांदा के 2,64,402, चित्रकूट के 1,58,094, हमीरपुर के 2,00,543 और महोबा के 1,48,584 किसान शामिल हैं.
Tags: Chitrakoot News, Chitrakoot news today, Local18FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 22:30 IST