Last Updated:January 15, 2025, 10:07 ISTLucknow: मोबाइल फोन से जुड़ी कोई भी समस्या हो या नया फोन खरीदना हो ये जगह बेस्ट है. यहां दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी सस्ते दामों पर मिलते हैं. लखनऊ. लखनऊ में रहते हैं और मोबाइल से जुड़ी कोई समस्या होती है तो फटाफट आ जाइए श्री राम टावर. श्री राम टावर लखनऊ के दिल कहे जाने वाले इलाके हजरतगंज में है. श्री राम टावर हजरतगंज के जीपीओ चौराहे से सिकंदराबाद चौराहे जाने वाली सड़क के मध्य में बना है. यहां आपको आपके मोबाइल जुड़ी हर समस्या का समाधान मिल जाएगा. श्री राम टावर एक कांप्लेक्स के रूप में है, जहां केवल मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक दुकानें ही मौजूद हैं.
नया मोबाइल भी ले सकते हैंआपको नया मोबाइल भी खरीदना है तो भी यह जगह परफेक्ट है. श्रीराम टावर से मोबाइल खरीदने पर दूसरी जगहों की तुलना में सस्ते दाम पर मोबाइल मिल जाएगा. श्री राम टावर पर मोबाइल की अलावा भी आपको सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज कम व सस्ते दाम पर मिल जाएंगे. जैसे लैपटॉप, टैबलेट, ईयर बड वगैरह. यहां इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज से जुड़ी सभी एसेसरीज जैसे कवर, टेम्पर्ड, चार्जर आदि सामान कम व सस्ते दामों पर उपलब्ध है.
मुनाफे का सौदायहां से इन सभी सामानों की खरीददारी करना आपके लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है. अगर आपका मोबाइल या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गिरकर टूट जाती है या उसमें कोई डिफेक्ट आ जाता है तो श्रीराम टावर आकर सस्ते दाम पर इसे सही करवा सकते हैं. यहां पर मोबाइल या इन उपकरणों से संबंधित कोई काम करवाना अन्य जगहों की अपेक्षा सस्ता होता है. यहीं आपको बताते चलें कि श्रीराम टावर में मौजूद गणपति मोबाइल की शॉप यहां की सबसे बड़ी दुकान है.
कस्टमर्स की पसंदीदा जगहयहां पर दिन भर मोबाइल खरीदने और मोबाइल से जुड़ी हर समस्या के समाधान करवाने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है. श्रीराम टावर पर अपना मोबाइल बनवाने आए अतुल रस्तोगी बताते हैं कि उन्हें जब भी मोबाइल से जुड़ी कोई समस्या होती है तो वह श्री राम टावर ही आते हैं. यहां उनके मोबाइल से जुड़ी हर समस्या का समाधान अन्य जगहों की अपेक्षा कम व सस्ते दाम पर हो जाता है.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :January 15, 2025, 10:07 ISThomeuttar-pradeshमोबाइल फोन से जुड़ी हर समस्या का समाधान है यहां, दाम भी कम, काम में दम