Manu Bhakar Olympics 2024: मनु भाकर, वो नाम जो ओलंपिक्स में लगातार धूम मचाता नजर आ रहा है. लगातार दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर मनु भाकर विमेंस 25 मीटर पिस्टल राउंड में पहले ही इतिहास रच चुकी हैं. अब उन्होंने तीसरे मेडल की भी गांठ बांध ली है. सुपर-8 क्वालीफिकेशन राउंड में मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में एंट्री कर ली है. उन्होंने एक बार फिर कमाल दिखाते हुए 590 का स्कोर किया और इस राउंड में दूसरे स्थान पर रहते क्वालीफाई किया.
2 मेडल जीत चुकीं हैं मनु भाकर
मनु भाकर ओलंपिक्स में पहले ही इतिहास रच चुकीं हैं. लेकिन अब एक ऐसा रिकॉर्ड कायम करने को तैयार हैं जहां पहुंचना किसी भी महिला शूटर के लिए पहाड़ चढ़ने जैसा होगा. भारत की पिस्टल क्वीन ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली महिला बनीं थीं. अब मेडल्स की हैट्रिक लगाने के लिए उन्होंने कमर कस ली है. दूसरा मेडल मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम कंपटीशन में सरबजोत के साथ मिलकर जीता था.
टॉप पर किसने किया क्वालीफाई
मनु भाकर ने 590 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर क्वालीफाई किया. उन्होंने प्रिसिजन में 294 और रैपिड में 296 का स्कोर किया. इस कंपटीशन में टॉप पर हंगरी की मेजर वरानिका रहीं. जिन्होंने 592 अंक का स्कोर किया था. एक और भारतीय ईशा सिंह भी अच्छी निशानेबाजी करती नजर आ रहीं थी. लेकिन वे 18वें नंबर पर रहीं और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब नहीं हो सकीं.
कब होगा फाइनल?
25 मीटर पिस्टल शूटिंग का रोमांचक फाइनल मुकाबला इस शनिवार को दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा. सभी की नजरें भारत की पिस्टल क्वीन मनु भाकर पर होंगी, जो मेडल्स की हैट्रिक लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आप इस रोमांचक मुकाबले को JioCinema ऐप और वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं. स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर भी यह मुकाबला लाइव प्रसारित किया जाएगा.