मनीष सिसोदिया जेल से सीधे लखनऊ क्यों पहुंचे, वैलेंटाइन डे पर किसकी है शादी, कब होगी तिहाड़ वापसी?

admin

मनीष सिसोदिया जेल से सीधे लखनऊ क्यों पहुंचे, वैलेंटाइन डे पर किसकी है शादी, कब होगी तिहाड़ वापसी?



नई दिल्ली: दिल्ली शराब कांड में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अभी जेल से बाहर हैं. आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया जेल से निकलकर सीधे लखनऊ पहुंचे हैं. लखनऊ में उन्हें एक शादी समारोह में शामिल होना है. बीते दिनों दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को एक की शादी में शामिल होने के लिए सोमवार को तीन दिन की अंतरिम जमानत दे दी थी. अब सवाल उठता है कि आखिर मनीष सिसोदिया किसकी शादी में शामिल हो रहे हैं और वह शादी है कब?

दरअसल, राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज जस्टिस एम. के. नागपाल ने क्रमश: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांच किए जा रहे भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में 13 से 15 फरवरी तक मनीष सिसोदिया को राहत दी. कोर्ट से राहत मिलने के बाद मनीष सिसोदिया सीधे लखनऊ पहुंचे. लखनऊ में वह अपनी भतीजी की शादी शामिल होने पहुंचे हैं. मनीष सिसोदिया की भतीजी की शादी आज यानी 14 फरवरी को लखनऊ में है. मनीष सिसोदिया ने इसी में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी.

मनीष सिसोदिया आज भतीजी की शादी में शिरकत करने के बाद एक दिन और जेल से बाहर रहेंगे. क्योंकि अदालत ने उन्हें 13 से 15 फरवरी तक राहत दी है, ऐसे में उन्हें 16 फरवरी को फिर वापस तिहाड़ जेल में जाना होगा. बता दें कि मनीष सिसोदिया अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं. सीबीआई ने अब निरस्त की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को बनाने एवं क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर 26 फरवरी, 2023 को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.

इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें संबंधित धनशोधन मामले में नौ मार्च, 2023 को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर लिया था. अंतरिम राहत देते हुए अदालत ने मनीष सिसोदिया से यह भी पूछा था कि क्या वह सिविल ड्रेस पहने 5-6 पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शादी में शामिल होने के लिए राजी हैं. इसके बाद सिसोदिया के वकील ने कहा क‍ि साथ पुलिस भेजकर मेरे परिवार को अपमानित न करें.
.Tags: Delhi liquor scam, Delhi news, Lucknow news, Manish sisodia, Manish sisodia caseFIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 09:47 IST



Source link