मना करती रही भाभी, पर नहीं माना देवर, भागी-भागी पहुंची पुलिस के पास, बोली- वो मान नहीं रहा है

admin

अमिताभ-जया की वो रोमांटिक फिल्म, जो कभी नहीं हुई रिलीज, 55 साल पुरानी तस्वीर

Agency:News18IndiaLast Updated:February 24, 2025, 12:13 ISTउत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के वार्ड-09 में एक शख्स ने अपनी मां समान भाभी के साथ ऐसी हरकत कर दी, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.यूपी में देवर ने भाभी के साथ की नापाक हरकत.हाइलाइट्सदेवर ने भाभी और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया.नशे में धुत देवर ने भाभी को लाठी-डंडे से पीटा.घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.सोनभद्र (रंगेश सिंह): उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के वार्ड-09 में एक शख्स ने अपनी मां समान भाभी के साथ ऐसी हरकत कर दी, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां तक कि मामला पुलिस तक पहुंच गया. शख्स ने भाभी के साथ उसके बच्चों के साथ भी दुर्व्यवहार किया.

अक्सर करता है मारपीटदरअसल, देवर नशे में धुत होकर घर पहुंचा और भाभी को पीटने लगा. बीच बचाव करने जब महिला के बच्चे पहुंचे तो उन्हें भी पीट दिया. पारिवारिक विवाद में देवर ने अपने भाभी को लाठी डंडे से बुरी तरह पीटा. बताया जा रहा है देवर नशे में धुत था और अक्सर नशे में होकर अपने भाभी के साथ मारपीट करता है.

दूल्हा कर रहा था इंतजार, तभी स्टेज पर दूल्हन करने लगी ये हरकत, मेहमानों ने मूंद ली आंखें

अस्पताल में कराया भर्तीघायल महिला को आनन-फानन में सीएचसी चोपन में भर्ती कराया गया. घायल महिला का कहना है कि सालभर पहले गहने चोरी हुए थे. उसका आरोप देवर उस पर लगाता है और मारपीट करता है.

थाने पहुंचा मामलापीड़िता रीता देवी ने कहा कि देवर बार-बार गहनों को लेकर मारपीट करता है. गहने साल भर पहले चोरी हुए थे, जिसका आरोप मुझपर लगाता रहता है. जबकि गहने चोरी होने के बाद पूरे घर की तलाशी ली गई थी तो गहना नहीं मिला था. गहने को लेकर कसम तक खाई थी. जब मामला थाना पहुंचा तो पुलिस वाले भी ने उसको समझाया और कहा जब तुमने देखा ही नहीं तो गहने की चोरी का आरोप कैसे लगा सकते हो
Location :Sonbhadra,Uttar PradeshFirst Published :February 24, 2025, 12:13 ISThomeuttar-pradeshमना करती रही भाभी, पर नहीं माना देवर, भागी-भागी पहुंची थाने, बोली- वो मान…

Source link