Last Updated:April 06, 2025, 18:29 ISTMeerut murder case: सौरभ मुस्कान की बेटी पीहू का दिन तो खेलते हुए बीत जाता है लेकिन, रात के समय अपने नाना-नानी से मम्मी-पापा…. डांस करते हुए पुराना फोटोमेरठ: “बहुत दिन हो गए. मम्मी ने मुझे अपनी गोद में भी नहीं खिलाया है ना ही अब पापा फोन करते हैं. आखिर मैंने ऐसी क्या गलती कर दी.” ये मासूमियत भरे सवाल हैं उस मासूम बच्ची के हैं जिसके पिता की उसकी मां ने ही हत्या कर दी. सौरभ और मुस्कान की बेटी पीहू दिन-रात अपने नाना-नानी से ये सवाल करती है. उसके नाना-नानी का कहना है कि वह जवाब देते हुए कई बार खुद भावुक भी हो जाते हैं.
लंदन गए हैं मम्मी-पापामुस्कान की मां अर्थात पीहू की नानी कविता बताती है कि वैसे तो पीहू दिन भर बच्चों के साथ खेलते हुए अपना समय बिता देती है. लेकिन रात के समय वह अपनी मां को लेकर अनेकों सवाल करते हुए नजर आती है. वह कहती है कि काफी दिन हो गए अब तो मम्मी उसके साथ खेलती भी नहीं है. पापा से बात किए हुए भी काफी टाइम हो गया है. नानी आखिर दोनों कहां चले गए. जो उससे मिलने नहीं आते हैं. कविता बताती हैं मुस्कान के मासूमियत भरे सवाल का जवाब देते हुए कई बार उनकी भी आंखें भर आती है. लेकिन उसके बचपन पर असर न पड़े. इसलिए वह कहती है कि दोनों लंदन गए हैं, जब तुम बड़ी हो जाओगी तो तुम्हें भी ले जाएंगे. उन्होंने बताया कि वह इसी तरह से उसे हर रोज समझती हैं.
मां को करती है सबसे ज्यादा यादमुस्कान की मां बताती है की हर रोज मुस्कान के पास ही पीहू रहती थी. ऐसे में सबसे ज्यादा वह अपनी मां को ही याद करते हुए दिखाई देती है. वह कहती हैं की बहुत दिन हो गए मम्मी पापा ने मुझसे बात तक नहीं की है. इसीलिए वीडियो कॉल पर ही बात कर दें.. इसी तरह से वह प्रतिदिन अपने माता-पिता से जुड़े हुए सवालों को नाना नानी से करते हुए नजर आती है. ऐसे में दोनों ही पीहू के जवाब तो घुमा फिरा कर दे देती हैं. जिससे कि उसके मासूम बचपन पर असर न पड़े.
इस तरह शुरू हुआ था सौरभ मुस्कान का सफरदरअसल वर्ष 2016 में सौरभ और मुस्कान की शादी हुई थी. उसके बाद 2019 में दोनों के पीहू नाम की बेटी हुई थी. ऐसे में सौरभ वर्ष 2023 में लंदन चला गया था. तो मुस्कान ही उसकी देखभाल करती थी. ज्यादातर वह अपने नाना नानी के पास रहती थी. बताते चले कि मेरठ में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ को लंदन से बुलाकर उसके टुकड़े करते हुए उसकी हत्या कर दी थी. जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था. अब जांच प्रक्रिया चल रही है. लेकिन छोटी सी मासूम पीहू के सवाल को लेकर हर कोई भावुक हो जाता है.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :April 06, 2025, 18:29 ISThomeuttar-pradeshअब मम्मी नहीं खिलाती और पापा भी फोन नहीं करते! रुलाते हैं पीहू के सवाल