लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में समाजवादी पार्टी लूट के आरोपी अरुणेश यादव को अपना MLC प्रत्याशी बनाकर विवादों में घिर गई है. पुलिस ने उक्त मामले में अरुणेश यादव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. इतना ही नहीं सपा के MLC प्रत्याशी अरुणेश यादव के खिलाफ पुलिस अदालत में आरोप पत्र भी दाखिल कर चुकी है.
अरुणेश यादव फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. उनपर एक स्वास्थ्यकर्मी के बच्चों को बंधक बनाकर 40 लाख रुपये की लूट का आरोप है. पुलिस ने अरुणेश यादव की गिरफ्तारी के दौरान 7 लाख रुपयों का माल व नगदी भी बरामद की थी.
सपा द्वारा लूट के आरोपी अरुणेश यादव को MLC प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है. बीजेपी सपा पर अपराधियों की हितेषी होने का आरोप लगाते हुए लगातार हमलावर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- MLC चुनाव में वोटिंग से पहले ही तीन सीटें जीत गई बीजेपी, जानें वजह
अरुणेश यादव के अपराधिक इतिहास को देखा जाए तो उनके ऊपर मडियावां थाने में लूट का मामला दर्ज है. बताते हैं कि 21 मई 2020 को यहां के शंकरपुरी इलाके में रहने वाले स्वास्थ्यकर्मी आशीष सिंह के मकान में उनके बच्चों को बंधक बनाकर करीब 40 लाख रुपये की लूट की गई थी. आरोप है कि उक्त लूट का मास्टर माइंड अरुणेश यादव था.
ये भी पढ़ें- यूपी में अप्रैल से 10% से ज्यादा महंगे हो जाएंगे कपड़े, जानिए वजह
इस मामले को लेकर एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि ‘सपा के एमएलसी प्रत्याशी अरुणेश यादव ने जो शपथपत्र दाखिल किया है, उसमें दो मुकदमे दर्शाए हैं. मड़ियाओं थाने में स्थित आशीष सिंह के घर पर 2020 में लूट हुई थी, जिसके आरोपियों में छठे नंबर पर अरुणेश यादव का नाम दर्ज है. अरुणेश यादव के पास से लूट का माल भी बरामद हुआ था. इनके खिलाफ 392, 411 का मामला दर्ज है. मामला न्यायालय में अभी विचाराधीन है.’
आपके शहर से (सीतापुर)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Samajwadi party, Sitapur, UP news
Source link