MLB झांसी में गजब का खेल! मनचाहे एग्जामिनर से करा दिए एग्जाम, जब यूनिवर्सिटी ने पूछा तो…

admin

MLB झांसी में गजब का खेल! मनचाहे एग्जामिनर से करा दिए एग्जाम, जब यूनिवर्सिटी..

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 01, 2025, 21:17 ISTJhansi News : झांसी का महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज लगातार विवादों में है. कभी यहां इमरजेंसी में तीमारदारों के साथ मारपीट होती है तो कभी आग लग जाती है. ताजा विवाद प्रैक्टिकल एग्जाम से जुड़ा हुआ है. साथ ही प्र…और पढ़ेंफाइल फोटो हाइलाइट्समेडिकल कॉलेज में एग्जामिनर बदलने पर विवाद.प्रिंसिपल ने कन्फ्यूजन का दिया हवाला.रिजल्ट होल्ड पर, लिखित जवाब मांगा गया.झांसी : हिंदी की एक कहावत है, “सिर मुंड़ाते ही ओले पड़ना “. झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नए कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. मयंक पर यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है. कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार कई विवादों का सामना करना पड़ रहा है. कभी इमरजेंसी में तीमारदारों के साथ मारपीट तो कभी कुछ और. अब एक समस्या परीक्षा से जुड़ी हुई सामने आई है. मेडिसिन विभाग के प्रैक्टिकल एग्जाम में अचानक से बाहरी एग्जामिनर ही बदल गए.

जानकारी के अनुसार मेडिसिन विभाग में एक प्रैक्टिकल एग्जाम होना था. इसके लिए अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय ने दो एग्जामिनर के नाम भेजे थे. लेकिन, मेडिकल कॉलेज के परीक्षा विभाग ने खुद ही एक एग्जामिनर बदल दिया. अब यह बात चर्चा का विषय बन गई है. मामला लखनऊ तक पहुंच गया है. अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. मयंक को तलब भी कर लिया था. लोकल 18 ने इसके बारे में जब प्रिंसिपल से पूछा तो उन्होंने कहा कि कुछ कन्फ्यूजन की वजह से ऐसा हो गया था. इसे अब ठीक कर लिया गया है.

तलब हुए तो बोले, ईमेल नहीं देख पाएइस संबंध में अधिक जानकारी के लिए लोकल 18 ने अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. लोकेश अग्रवाल से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने जो नाम भेजे थे. वह नाम मेडिसिन विभाग तक पहुंचे ही नहीं. उन्होंने अपनी लिस्ट के अनुसार ही एग्जामिनर को बुला लिया. इसकी जानकारी मिलते ही प्रिंसिपल को लखनऊ बुलाया गया था और उनसे पूछा गया था कि कहां गलती हुई. मेडिकल कॉलेज द्वारा बताया गया कि वह ईमेल चेक नहीं कर पाए थे. फिल्हाल, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से लिखित में जवाब मांगा गया है. तब तक के लिए रिजल्ट होल्ड पर रखा जाएगा.
Location :Jhansi,Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :February 01, 2025, 21:17 ISThomeuttar-pradeshMLB झांसी में गजब का खेल! मनचाहे एग्जामिनर से करा दिए एग्जाम, जब यूनिवर्सिटी..

Source link