Last Updated:March 08, 2025, 15:26 ISTUttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 5 सालों से चल रहे प्रेम संबंध को दो समुदाय के युवक और युवती ने शादी के बंधन में बंधकर एक साथ जीने और मरने की कसमें खाई हैं. मुस्लिम युवती ने हिंदू लड़के से शादी की.हाइलाइट्समोहसिना ने अमन से हिंदू रीति से शादी की.शादी के बाद मोहसिना ने नाम बदलकर चांदनी रखा.अमन और चांदनी ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं.सीतापुर (संदीप मिश्रा): जब किसी को किसी से प्यार होता तो वो जाति-धर्म या कद-काठी नहीं देखता है. इसका जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश से सामने आया है. यहां एक एक लड़की की मोहब्बत के आगे मजहब भी नहीं टिक सका. वह मजहब की दीवारें तोड़कर अपने प्यार के पास पहुंच गई. इतना ही नहीं, इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपना कर शादी कर ली. अब कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
5 साल का प्यारइश्क और मोहब्बत से भरा यह मामला सीतापुर का है. मोहसिना को काशीराम कॉलोनी के रहने वाले एक हिंदू लड़के अमन से प्रेम हो गया. 5 साल तक दोनों एक दूसरे से बातचीत करते रहे. फिर दोनों ने शादी के बंधन में बंधकर एक साथ जीने और मरने की कसमें खाने का फैसला किया. हालांकि, दोनों के समुदाय अलग थे. इसलिए युवती के परिजन खुश नहीं थे.
घरवालों ने की आनाकानी तो…दोनों के प्रेम संबंध जानने के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्ति जताई तो 20 फरवरी को युवक और युवती घर से फरार हो गए. इस पर अमन की मां ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर पूरे मामले की जानकारी दी. हालांकि, कुछ दिनों बाद दोनों युवक और युवती घर वापस आ गए. घर वापसी करने के बाद अमन ने मोहसिना की राजामंदी के बाद कॉलोनी के बाहर स्थित काली माता मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली.
लड़की ने बदला धर्मप्रेमिका ने इस्लाम धर्म छोड़ कर हिंदू धर्म अपना लिया. मोहसिना ने प्यार की खातिर अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू रीतिरिवाज से शादी की. युवती के घरवालों ने इस शादी से दूर रहने का निर्णय लिया. इसके बाद मोहसिना ने अपना नाम चांदनी रख लिया. वहीं युवक के परिवार वालों ने मोहसिना से चांदनी बनी लड़की को अपना लिया. यह पूरा मामला रामकोट थाना क्षेत्र के काली मंदिर का है.
सात जन्मों का रिश्ताअमन ने मोहसिना से बनी चांदनी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया. मोहसिना का कहना है कि वह अपने पति के साथ खुश है और उसने खुद ही हिंदू धर्म को स्वीकार किया है. मगर, उसके परिवार वाले इस शादी से एतराज कर रहे हैं. वहीं अमन का कहना है कि वह अपनी प्रेमिका को अब अपनी पत्नी मान चुका है और उसके साथ ही साथ जन्मों तक उसका साथ निभाएगा. अमन ने कहा कि उसके परिवार वाले भी उसकी पत्नी को अपना चुके हैं.
Location :Sitapur,Uttar PradeshFirst Published :March 08, 2025, 14:58 ISThomeuttar-pradeshमुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से रचाई शादी, फेरे लेते ही कहा कुछ ऐसा, सन्न रह गए