Last Updated:January 10, 2025, 14:06 ISTगोरखपुर में रहने वाले एक शख्स ने पहले तो दो शादियां की. लेकिन जब दो बीवियों को संभालने की बात आई तो शख्स ने जहर खाकर जान देने की कोशिश कर दी. कॉउंसलिंग से पहले ही खा लिया जहर (इमेज- फाइल फोटो)शादी काफी जिम्मेदारी भरा रिश्ता है. इसमें दो लोग पूरी जिंदगी के लिए एक-दूसरे की जिम्मेदारी उठाने का निर्णय लेते हैं. पति-पत्नी का रिश्ता नोक-झोंक से भरा होता है. जब देखो तब छोटी सी बात पर लड़ाइयां देखने को मिलती है. शायद यही कारण है कि शादी को निभाना काफी मुश्किल होता है. कुछ लोगों से एक शादी नहीं संभलती, वहीं कुछ कई-कई शादियां कर बैठते हैं.
गोरखपुर में एक शख्स ने भी दो शादियां कर ली. लेकिन दो बीवियों के बीच वो ऐसा फंसा कि जहर खाने की नौबत आ गई. शख्स को गंभीर स्थिति में अस्पताल में एडमिट करवाया गया है, जहां डॉक्टर्स ने उसकी जान खतरे से बाहर बताई. शख्स ने महिला थाना परिसर में ही जहर खाया था, जहां पहली पत्नी की शिकायत के बाद उसे कॉउंसलिंग के लिए बुलाया गया था.
पहली बीवी को दिया धोखाखजनी के एनवां गांव में रहने वाले राजन कुमार मौर्य ने चंदा से पहली शादी की थी. लेकिन कुछ समय पहले चंदा को पता चला कि उसके पति ने सारिका नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली है. इसके बाद चंदा ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया. चंदा का कहना था कि दूसरी शादी के बाद राजन ने उसे खर्चा देना बंद कर दिया था. समझने के बाद भी जब मामला सॉल्व नहीं हुआ, तब पुलिस ने उन्हें कॉउंसलिंग के लिए बुलाया.
खा लिया जहरपहली सुनवाई पर राजन से उसकी दूसरी पत्नी चंदा को लाने को कहा गया. राजन ने सारिका को कॉल किया लेकिन उसके थोड़ी ही देर बाद उसने जहर खा लिया. चंदा ने घबराकर पुलिस को इसकी जानकारी दी और आनन-फानन में राजन को जिला अस्पताल लाया गया. फ़िलहाल राजन की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. साथ ही पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.