मिट्टी से बनी इस बोतल से पानी पीने के बाद….भूल ही जाएंगे फ्रिज! जानें कीमत और फायदे

admin

मिट्टी से बनी इस बोतल से पानी पीने के बाद....भूल ही जाएंगे फ्रिज! जानें कीमत और फायदे

बहराइच. वैसे तो मिट्टी के बर्तन आपको हर जगह मिल जाएंगे, लेकिन बहराइच में आपको मिट्टी से बने कुछ खास ही बर्तन देखने को मिलेंगे. जिनको बनाने के लिए कई प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.

मिट्टी की बोतल को एक विशेष प्रकार से बनाया जाता है.इनको आकर देने के लिए सांचा होता है. सांचे में मिट्टी डाल दी जाती है और फिर वो बोतल का आकार ले लेती है. फिर सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है. बाद में आग की गर्मी से पका का लेते हैं. बोतल बनने के बाद इसकी सफाई और रंगाई की जाती है. फिर इसमें आगे के हिस्से में एक स्टील का ढक्कन लगा दिया जाता है. इसी तरह अन्य बर्तनो को भी बनाया जाता है.

मिट्टी के बोतल में पानी पीने का फायदामिट्टी की बोतल में भरा हुआ पानी गर्मियों के दिनों में एक अलग ही मजा देता है.मानो फ्रिज आप के साथ हो, पानी अच्छे से ठंडा रहता है. और चूंकि ये मिट्टी की बोतल का ठंडा पानी रहता है इस लिए कोई नुकसान भी नही होता. जबकि मौसम में बदलाव के कारण फ्रिज का ठंडा पानी पीने से बीमार बच्चों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गर्मी में फ्रिज से निकला ठंडा पानी पीने से बच्चे बीमार हो रहे है, ऐसे में नार्मल या घड़े का पानी पीना चाहिए.

यहां मिलेगी मिट्टी की बोतलयूपी के बहराइच स्थित कटी चौराहा के समीप नगर रोड के रहने वाले दिव्यांशु, मिट्टी के बर्तन बनवाते हैं और उसका इस्तेमाल भी करते हैं. उनका कहना है जो स्वाद मिट्टी के बर्तन में पानी पीने से मिलता है, वह और किसी में नहीं है. अगर आप भी मिट्टी के बर्तनों में खाने-पानी का स्वाद लेना चाहते हैं तो बहराइच में सोंधी माटी शॉप आकर खरीद सकते हैं.

फ्रीज का पानी करता है नुकसानलोगों का कहना है फ्रिज का ठंडा पानी नुकसान करता है. हमें आज इस दौर में प्राकृतिक देसी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. मिट्टी से बने बर्तनों में पानी पीना चाहिए और खाना खाना चाहिए. पहले के लोग मिट्टी के बर्तन में खाना बनाते, खाते व पीते थे और वह अधिक समय तक स्वस्थ रहते थे. पहले के लोग बीमार भी जल्दी नहीं पढ़ते थे लेकिन जब से मार्केट में प्लास्टिक की बनी बोतल व बर्तन उपलब्ध हो गए हैं. तब से बीमारियां भी बढ़ती जा रही हैं बच्चों से लेकर व्यस्त व बुजुर्गों में प्लास्टिक की बोतलों में पानी पीने से बीमारियां उत्पन्न हो रही है.
Tags: Bahraich news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 15:51 IST

Source link