मिठाई पर कूद रहे थे चूहे, किसी ने वायरल कर दिया बहराइच की दुकान का वीडियो, फिर हुआ ये

admin

मिठाई पर कूद रहे थे चूहे, किसी ने वायरल कर दिया बहराइच की दुकान का वीडियो, फिर हुआ ये

बहराइच: घटना बहराइच शहर में स्थित एक मिठाई के दुकान की है जहां मंगलवार को दुकान बंद करते समय दुकान में रखे काउंटर की मिठाई के ऊपर चूहे को कूदते देखा गया. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर खाद एवं रसद विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मिठाइयों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया. आसपास के लोगों के बीच भी ये पूरा घटनाक्रम चर्चा में बना हुआ है.वायरल वीडियो कब और कहां की?मिठाई के ऊपर चूहा कूदने वाला वीडियो बहराइच शहर में स्थित पीपल चौराहे के पास वैष्णों स्वीट हाउस का बताया जा रहा है. यहां मंगलवार देर रात दुकान बंद करते समय मिठाई लेने आए किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो फेसबुक प्लेटफॉर्म से वायरल किया गया.वायरल वीडियो में चूहे को मिठाई के ऊपर कूदते हुए देख सकते हैं और दुकान के काउंटर पर दुकान का नाम भी साफ लिखा हुआ दिख रहा है. घटना की सूचना मिलते ही खाद सुरक्षा विभाग ने बुधवार को वैष्णों स्वीट हाउस पर पहुंचकर मिठाइयों का सैंपल लिया और जांच में दोषी पाए जाने पर कार्यवाही को कहा है.दुकानदार का क्या है कहनावायरल वीडियो की सूचना पर दुकानदार ने कहा, “हमको सूचना मिलते ही हमने उन मिठाइयों को हटा दिया है जिनमें चूहा कूदा था और काउंटर की भी साफ सफाई करवा दी है. काउंटर खुला रह गया था जिस कारण चूहा अंदर चला गया और आगे से ऐसा नहीं होगा. हम साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं. गलती से चूहा काउंटर में पहुंच गया. खाद्य सुरक्षा विभाग ने खोये से बनी मिठाई और पेड़े को चार से पांच डब्बों में भरकर सील कर दिया है. इसके साथ ही दुकान का लाइसेंस चेक करते हुए आगे ऐसी गलती ना होने की चेतावनी भी दी है.FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 21:11 IST

Source link