mitchell starc one step away from joining list of great pacers will achieve this in third day of Sydney Test | महान पेसर्स की लिस्ट में जुड़ने से एक कदम दूर स्टार्क, सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन करेंगे कमाल!

admin

mitchell starc one step away from joining list of great pacers will achieve this in third day of Sydney Test | महान पेसर्स की लिस्ट में जुड़ने से एक कदम दूर स्टार्क, सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन करेंगे कमाल!



Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले 11वें तेज गेंदबाज बनने की कगार पर हैं. ग्लेन मैक्ग्रा और ब्रेट ली यह उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलियाई हैं. अन्य नाम जेम्स एंडरसन, वसीम अकरम, स्टुअर्ट ब्रॉड, शॉन पोलक, वकार यूनिस, टिम साउथी, चमिंडा वास और कोर्टनी वॉल्श हैं. सिडनी में जारी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टार्क दिग्गजों की इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.
699 विकेट चटका चुके हैं स्टार्क
34 साल के स्टार्क के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 699 विकेट हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ चल रहे टेस्ट के तीसरे दिन उनके पास 700 विकेट की उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. 2010 में अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से इस तेज गेंदबाज ने 24 बार पांच विकेट और दो बार 10 विकेट लिए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
जेम्स एंडरसन – 401 मैचों में 991 विकेटग्लेन मैक्ग्रा – 376 मैचों में 949 विकेटवसीम अकरम – 460 मैचों में 916 विकेटस्टुअर्ट ब्रॉड – 344 मैचों में 847 विकेटशॉन पोलक – 423 मैचों में 829 विकेटवकार यूनुस – 349 मैचों में 789 विकेटटिम साउथी – 394 मैचों में 776 विकेटचमिंडा वास – 439 मैचों में 761 विकेटकोर्टनी वॉल्श – 337 मैचों में 746 विकेटब्रेट ली – 322 मैचों में 718 विकेट
शानदार फॉर्म में स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश में है. ऐसे में स्टार्क ने कुछ बेहतरीन स्पेल डाले हैं. पांच टेस्ट मैचों में इस तेज गेंदबाज ने 3.36 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए हैं. उन्होंने छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हराने में मदद की. जहां तक ​​मौजूदा एससीजी टेस्ट का सवाल है, भारत 145 रन से आगे चल रहा है और उसके चार विकेट बचे हुए हैं. स्टार्क ऑस्ट्रेलिया को शेष चार विकेट लेने और अपनी टीम को गेम जीतने में मदद करने की कोशिश करेंगे.



Source link