Mitchell Santner gave important update on Matt Henry injury just before champions trophy final clash vs india | IND vs NZ: भारत के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? सैंटनर ने अपने सबसे घातक ‘हथियार’ पर दिया बड़ा अपडेट

admin

Mitchell Santner gave important update on Matt Henry injury just before champions trophy final clash vs india | IND vs NZ: भारत के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? सैंटनर ने अपने सबसे घातक 'हथियार' पर दिया बड़ा अपडेट



Matt Henry Injury Update: न्यूजीलैंड के खेमे में भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के महत्वपूर्ण फाइनल मुकाबले से पहले एक बड़ी टेंशन है. वो है मैट हेनरी की फिटनेस. 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है. कीवी पेसर मैट हेनरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई थी, जिससे इस महत्वपूर्ण फाइनल के लिए उनकी उपलब्धता पर संदेह बना हुआ है. हालांकि, कप्तान मिचेल सैंटनर ने एक बड़ा अपडेट दिया है.
मिचेल सैंटनर ने दिया अपडेट
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने मैट हेनरी की चोट और भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए उनकी उपलब्धता पर अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट हेनरी की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और उनके खेलने पर अंतिम निर्णय उनके ट्रेनिंग सत्र के पूरा होने के बाद लिया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके पास उनकी फिटनेस का सबसे ताजा आकलन हो.
क्या फाइनल में खेलेंगे? 
सैंटनर ने मुकाबले से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘उनके खेलने पर अंतिम निर्णय उनके ट्रेनिंग सत्र के पूरा होने के बाद लिया जाएगा. मैट गेंदबाजी करेंगे, ताकि देख सकें कि वह कैसा है. मुझे लगता है कि हम उसके बाद ही कोई निर्णय लेंगे.’ हेनरी अगर फाइनल के लिए फिट नहीं होते हैं तो न्यूजीलैंड के लिए यह एक बड़ा झटका होगा.
खिताबी जंग पर क्या बोले?
मिचेल सैंटनर ने कहा कि भारतीय टीम के परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होने के कारण रविवार को होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच चुनौती पूर्ण बन गया है. लेकिन उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाने में सफल रहेगी. न्यूजीलैंड ने 2000 से आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं जीता है. उसने 2000 में कीनिया में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था. सैंटनर ने कहा, ‘हम जानते हैं कि भारत कड़ी चुनौती पेश करेगा. वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और यहां की परिस्थितियों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं.’



Source link