India W vs New Zealand W: भारत की मेंस टीम में विराट कोहली और महिला टीम में स्मृति मंधाना. एक ही जर्सी नंबर और रिकॉर्डब्रेकिंग खेल. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होते-होते मंधाना ने एक और महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दिग्गज मिताली राज को जो कारनामा करने में 23 साल लग गए थे उसे मंधाना ने 11 साल में ही कर दिखाया. मंधाना भारत के लिए अब शतकों की सरताज बन चुकी हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका शतक
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम आंख से आंख मिलाती नजर आई. 3 मैच की वनडे सीरीज 1-1 के बराबरी पर थी और निर्णायक मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ. करो या मरो के मैच में मंधाना ने खूंटा गाड़ लिया और न्यूजीलैंड की हालत पतली कर दी. इस मुकाबले में उन्होंने 122 गेंद में 10 चौकों की मदद से 100 रन की बेहतरीन पारी खेली. अब मंधाना के नाम भारत के लिए सबसे ज्यादा 8 शतक हो चुके हैं.
तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने मिताली राज का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. उन्होंने अपने करियर में 232 वनडे मैच में 8 शतकीय पारियां खेली थीं. लेकिन मंधाना ने महज 88 मैच में यह कारनामा कर दिखाया है. अब भारतीय टीम दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करती है.
भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 232 रन बनाए थे. जवाबी कार्यवाही में मंधाना के शतक और कप्तान कौर की फिफ्टी ने मैच को टीम इंडिया की झोली में डाल दिया. मैच की हीरो स्मृति मंधाना साबित हुईं.