Miss Universe Quiz: मिस यूनिवर्स से मिस वर्ल्ड बनने वालों से पूछे जाते हैं कैसे-कैसे सवाल? आप भी जान लीजिए

admin

Miss Universe Quiz: मिस यूनिवर्स से मिस वर्ल्ड बनने वालों से पूछे जाते हैं कैसे-कैसे सवाल? आप भी जान लीजिए

Miss Universe 2024, Miss Universe Quiz: मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पहली बार डेनमार्क की किसी सुंदरी ने यह गौरव हासिल किया है. आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स या मिस वर्ल्ड जैसी सौंदर्य प्रतियोगिताओं में सिर्फ सुंदरता के आधार पर ही विजेता का चयन नहीं होता, बल्कि प्रतिभागियों से देश-दुनिया से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. इन सवालों के जवाब के आधार पर निर्णय लिया जाता है कि यह खिताब किसे दिया जाएगा. मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर (Victoria Kjaer) ने अपने आखिरी सवाल के जवाब में कहा कि मैं पूरी दुनिया को यह संदेश देना चाहती हूं कि आप कहीं से भी आते हों, आपका अतीत कैसा भी रहा हो, आप हमेशा इसे अपनी ताकत में बदलने का विकल्प चुन सकते हैं. आपका अतीत कभी यह निर्धारित नहीं करेगा कि आप कौन हैं.” आइए समझते हैं कि मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड जैसी प्रतियोगिताओं में कैसे-कैसे सवाल पूछे जाते हैं.

मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 से क्या पूछा गया?हाल ही में जब मिस यूनिवर्स वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए भारत में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का चयन किया जा रहा था, तो रिया सिंघा ने यह खिताब हासिल किया था. उन्होंने भारत की 51 सुंदरियों को हराकर मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम किया और इस सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया. मिस यूनिवर्स इंडिया के चयन के दौरान रिया से पूछा गया था, “अगर आप किसी ऐतिहासिक व्यक्ति को डिनर के लिए चुन सकती हैं, तो आप किसके साथ खाना खाएंगी?” इस पर रिया ने अहिल्याबाई होलकर को चुना. रिया ने बताया कि कैसे अहिल्याबाई ने महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया था.

मिस यूनिवर्स में पूछे गए सवालमिस यूनिवर्स 2022 की विजेता यूएसए की अबॉनी ग्रबियल से पूछा गया था, “अगर आप मिस यूनिवर्स जीतती हैं, तो ऐसा क्या काम करेंगी जिससे यह संगठन सशक्त और प्रगतिशील साबित हो?” उन्होंने जवाब दिया था कि वह इस मंच का उपयोग एक ऐसे नेता के रूप में करेंगी, जो समाज में बदलाव ला सके.

मिस यूनिवर्स 2021 की विजेता हरनाज संधू से पूछा गया, “युवा महिलाएं आज जिस प्रेशर का सामना कर रही हैं, उससे कैसे निपटें? इस पर आप क्या सलाह देंगी?” हरनाज ने कहा था कि आज युवा जो सबसे बड़ा प्रेशर झेल रहे हैं, वह है खुद पर भरोसा. ऐसे में उन्हें दूसरों से अपनी तुलना बंद करनी चाहिए.

मिस यूनिवर्स 2020 की विजेता मैक्सिको की एंड्रिया मेजा से पूछा गया था, “अगर आप अपने देश की नेता होतीं, तो कोविड-19 महामारी से कैसे निपटतीं?” उन्होंने जवाब दिया था कि कोविड-19 जैसे मुश्किल हालात से निपटने के लिए कोई परफेक्ट तरीका नहीं है. ऐसे में मैं अपने लोगों का शुरुआत से ही ख्याल रखती.

मिस यूनिवर्स 2019 की विजेता साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टुनजी से पूछा गया था, “आज के समय में हमें लड़कियों को सबसे जरूरी चीज क्या सिखानी चाहिए?” टुनजी ने जवाब दिया था, “लीडरशिप.” उन्होंने कहा था कि समाज में अपनी जगह बनाने से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है.

मिस यूनिवर्स 2018 की विजेता फिलिपिंस की कैट्रियोना ग्रे से सवाल किया गया, “आपने अपने जीवन में सबसे जरूरी सीख क्या ली है, और उसे मिस यूनिवर्स के रूप में कैसे लागू करेंगी?” कैट्रियोना ने बताया कि उन्होंने मनीला के स्लम में काफी काम किया है और वहां की गरीबी देखी है. मिस यूनिवर्स बनने के बाद वह देखेंगी कि कैसे वहां के लोगों के लिए काम कर सकती हैं.

सुष्मिता और ऐश्वर्या से पूछे गए सवाल1994 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स चुनी गई थीं. उनसे पूछा गया था, “औरत होने का सार क्या है?” सुष्मिता ने जवाब दिया था कि औरत होना ही ईश्वर का तोहफा है, जिसे सभी मानते हैं. उन्होंने बच्चे का उदाहरण देते हुए समझाया था कि जब बच्चा इस दुनिया में आता है, तो न सिर्फ एक मां का जन्म होता है, बल्कि एक औरत का भी पुनर्जन्म होता है.

1994 में ही ऐश्वर्या राय जब मिस वर्ल्ड बनीं, तो उनसे पूछा गया था, “मिस वर्ल्ड 1994 में क्या खूबियां होनी चाहिए?” ऐश्वर्या ने जवाब दिया था कि अब तक जो भी मिस वर्ल्ड चुनी गई हैं, उन्होंने बहुत कुछ साबित किया है. ऐसे में हमें उससे भी आगे सोचना होगा। वही सच्चे मायने में मिस वर्ल्ड होगी.

Success Story: मजदूर के डॉक्टर बनने की कहानी, रोजाना ढोता था 200 से 400 ईंटें

1997 की मिस वर्ल्ड डायना हेडेन से पूछा गया था, “वह मिस वर्ल्ड क्यों बनना चाहती हैं?” डायना ने खुद को मशहूर लेखक बटलर यीट्स से प्रभावित बताया था और कहा था, “उन्होंने लिखा है कि सपनों के साथ जिम्मेदारियों की भी शुरुआत होती है. मेरे लिए भी यह उपलब्धि सपनों के साथ जिम्मेदारियां लेकर आएगी.”

GK: जहां जा रहे पीएम मोदी, भारत को क्‍या-क्‍या देता है यह देश? जानें ऐसी ही खास बातें
Tags: General Knowledge, Miss Universe, Miss World 2021, UPPSC, UPSCFIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 12:34 IST

Source link