मिशन 2024: यूपी में दलितों को पक्ष में करने के लिए भाजपा का मेगा प्लान, खास रणनीति पर हो रहा काम

admin

मिशन 2024: यूपी में दलितों को पक्ष में करने के लिए भाजपा का मेगा प्लान, खास रणनीति पर हो रहा काम



हाइलाइट्सलोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा दलित मतदाताओं की लामबंदी में जुटी. उत्तर प्रदेश में छह दलित सम्मेलनों का आयोजन करने जा रही है भाजपा. सम्मेलनों के लिए बनाई विशेष रणनीति, दलित सांसदों-विधायकों को ड्यूटी.गोरखपुर. उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर विजय हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अनूसूचित मतदातओं को अपनी तरफ आकर्षित करने का विशेष प्लान बनाया है. इसके तरह सभी छह क्षेत्रों में सम्मलेन कर रही है, गोरखपुर क्षेत्र में 3 नवंबर को अनूसूचित जाति सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके मुख्य अतिथि होंगे. इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के सभी अनूसूचित जाति के सांसद और विधायकों की ड्यूटी लगाई गयी है.

बताया जा रहा है कि भाजपा के दलित नेताओं को जिम्मेदारी दी गयी है कि जितनी भी बस्तियां अनूसूचित जाति की उनके आकड़ों को इक्कठा किया गया है. केन्द्र और प्रदेश सरकार की जितनी भी योजनाओं का लाभ उन बस्तियों में लोगों को मिला है, उनका अलग से डाटा बनाया गया है. जिन्हें सभी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया जाए. इस तरह भाजपा एक-एक वोट पर अभी से काम कर रही है.

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय का कहना है कि गोरखपुर में ऐतिहासिक सम्मेलन होने जा रहा है. राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर महेंद्र सिंह का कहना है कि पिछले कुछ चुनावों से एससीएसटी जाति के लोग भाजपा को वोट कर रहे हैं, और अब भाजपा की कोशिश है कि मायावती के जो समर्थक वोट बैंक था उसे पूरी तरह से अपने पाले में ले आया जाए, और इसको करने के लिए भाजपा अपना सबसे बड़ा हथियार बना रही है केन्द्र और प्रदेश सरकार के द्वारा किये गये कामों को, जिनका लाभ सबसे अधिक इन जातियों को मिला है.

महेंद्र सिंह कहते हैं, इसी के साथ विपक्ष द्वारा जो जातिगत जनगणना की मांग की जा रही है उसकी भी काट खोजने की कोशिश भाजपा कर रही है. अगर ओबीसी की कुछ मतदाता भाजपा से दूर होते हैं तो उसकी भरपाई दलित मतदाताओं से की जा सके. भाजपा 2024 के चुनाव में विजय हासिल करने के लिए मोदी और योगी सरकार के कामों को हथियार बना ही रही है, साथ ही जातिगत समीकरणों को साध कर लक्ष्य 80 को यूपी में साकार करना चाहती है.
.Tags: 2024 लोकसभा चुनाव, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, UP latest news, UP news, UP politics, Uttar pradesh news, लोकसभा चुनाव राजनीतिFIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 17:42 IST



Source link