मिशन 2024: यूपी BJP संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी, बदले जाएंगे 30 से ज्यादा जिलाध्यक्ष, लिस्ट तैयार

admin

मिशन 2024: यूपी BJP संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी, बदले जाएंगे 30 से ज्यादा जिलाध्यक्ष, लिस्ट तैयार



हाइलाइट्सबीजेपी उत्तर प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव करने की तैयारी में है20 अगस्त से पहले यूपी बीजेपी संगठन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता हैलखनऊ. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी बीजेपी उत्तर प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव करने की तैयारी में है. 20 अगस्त से पहले यूपी बीजेपी संगठन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. जानकारी के मुताबिक 75 जिलाध्यक्षों में से 30 से ज्यादा कको बदला जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल बदलाव की सूचि पर जल्द अंतिम मुहर लगाएंगे.

दरअसल, बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में अपने संगठन के सभी कील-कांटे दुरुस्त करने में जुटी है. इसी क्रम में इस सफ्ताह के अंत तक 30 जिलाध्यक्षों को बदलने की तैयारी पूरी कर ली गई है. लिस्ट भी तैयार है और बस इसपर मुहर लगना बाकी है. इसके अलावा योगी कैबिनेट में भी फेरबदल की भी सुगबुगाहट है. योगी सरकार में 8 पद रिक्त हैं. लिहाजा ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान समेत कई अन्य भी मंत्री बन सकते हैं. इसके अलावा विभिन्न बोर्डों में भी आयोग अध्यक्ष की नियुक्ति होनी है.

बता दें कि पिछले दिनों पार्टी की तरफ से एक सर्वे करवाया था. जिसमें जिलाध्यक्षों के कामकाज की रिपोर्ट मांगी गई थी. निकाय चुनावों में अच्छा परफॉर्म न करने वाले जिलाध्यक्षों की सूची भी मांगी गई थी. अब इसी रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि 30 या 30 से अधिक जिलाध्यक्षों को बदला जा सकता है. इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामांत्रो धर्मपाल जल्द ही बैठक कर अपनी मुहर लगाएंगे.

बदलाव के साथ जातीय समीकरण साधने की भी कोशिश लोकसभा चुनाव से पहले जिलाध्यकक्षों कके परफॉरमेंस के साथ ही पार्टी अलग-अलग जातीय समिकरण को भी सेट करने में जुटी है. जातीय समीकरण के अनुसार जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर मतदाताओं के बड़े वर्ग को लुभाने ककी योजना बनाई गई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश से ही दिल्ली की सत्ता का रास्ता तय होता है, लिहाजा पार्टी कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है.

.Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 10:16 IST



Source link